पशु तस्करी के शक में सामुदायिक भवन में किया बंद, दो दिन तक लाठी-डंडों से पीटते रहे; जनपद सदस्य, सरपंच सहित 22 पर FIR

Posted By: Himmat Jaithwar
5/28/2021

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में पशु तस्करी के शक में ग्रामीणों ने पीट-पीटकर एक युवक की जान ले ली। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। आरोपियों ने सभी को सामुदायिक भवन में बंद कर दिया और लाठी-डंडों से दो दिन तक पीटते रहे। मरने वाला युवक मध्यप्रदेश का रहने वाला है। यह लोग ट्रक में भैंस लेकर दूसरे गांव पहुंचाने जा रहे थे। मामले में पुलिस ने जनपद सदस्य, सरपंच सहित 20-22 लोगों पर FIR दर्ज की है।

खैरझिटी निवासी अशोक पनिका ने बुधवार सुबह MP में अमरकंटक के ग्राम मेडाखार निवासी लवकेश से 4 भैंसे साल्हेघोरी गांव के छिरहट्‌टी तक पहुंचाने के लिए 400 रुपए में सौदा किया। लवकेश अपने साथी विकास के साथ रात करीब 9 बजे छिनपानी गांव से भैंसे लेकर रवाना हुआ। रास्ते में जनपद सदस्य सुखराम मिला और उसने भैंसों के बारे में पूछा। रसीद दिखाने को कहा, नहीं होना बताया तो तो चला गया।

मारपीट कर सामुदायिक भवन में बंद कर दिया
इसके बाद छिरहट्टी घाट के आगे जंगल में जनपद सदस्य सुखराम फिर 10-12 ग्रामीणों के साथ मिला। आरोप है कि उसने भैंसे चोरी कर ले जाने की बात कही और रोक कर लात-घूंसों व लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद सामुदायिक भवन में ले गए और वहां भी पिटाई कर घर वालों को बुलाने के लिए कहा। इस पर लवकेश ने अपने भाई मुकेश और चाचा सूरत बंजारा को घटना की जानकारी दी और आने के लिए कहा।

सुबह परिजन पहुंचे तो ताला तोड़कर बाहर निकाला
वहीं दोनों को आरोपी सामुदायिक भवन के कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगाकर चले गए। आरोपी है कि गोविंद बैगा का लड़का रखवाली कर रहा था। तड़के 4 बजे विकास के चाचा सूरत, भाई मुकेश व ओम प्रकाश ढूंढते हुए वहां पहुंचे। कोई नहीं था तो ताला तोड़कर परिजनों ने दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद आरोपी फिर पहुंच गए और सभी को सामुदायिक भवन में डंडे से मारपीट शुरू कर दी। यह सुबह 11-12 बजे तक चलता रहा।

पुलिस पहुंची तो उसे भी गुमराह कर दिया, दोबारा टीम ने मारा छापा
इस बीच सुबह करीब 7.30-8 बजे डायल 112 की टीम गांव में पहुंची तो आरोप है कि सरपंच के कहने पर ग्रामीणों ने उन्हें छिपा दिया। पुलिस के जाने के बाद फिर मारपीट करते हुए भैंसों के बारे में पूछा। अशोक पनिका की भैंसों के बारे में बताया तो उसे भी बुलवाया। वह आया तो फिर सबको पीटा। मारपीट से सूरत बेहोश हो गया। फिर दोबारा पुलिस की गाड़ी पहुंची तो आरोपी भाग गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां सूरत की मौत हो गई।

इनके खिलाफ पुलिस ने मारपीट और हत्या का केस किया दर्ज
पुलिस ने इस मामले में डाडीबहरा निवासी जनपद सदस्य सुखराम भैना, साल्हेघोरी सरपंच पुरूषोत्म बैगा, पूर्व सरपंच कृष्णा कुमार बैगा, सौरभ कुमार, धरम सिंह बैगा, रामकरण यादव, लालजी ,गोविंद बैगा का लड़का, चुंगी बैगा और 20-22 अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, बंधक बनाने और हत्या की FIR दर्ज की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं अस्पताल में भर्ती सभी घायलों की हालत गंभीर है।



Log In Your Account