Credit Card का बिल चुकाने में हो रही है परेशानी, तो अपनाएं ये तरीके, हो जाएगी आसानी

Posted By: Himmat Jaithwar
5/26/2021

नई दिल्लीः क्रेडिट कार्ड आज के वक्त में लोगों की एक बड़ी जरूरत बन गई है. क्योंकि अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड से ही शॉपिंग और अन्य चीचें खरीदते हैं. खास बात यह भी है कि क्रेडिट कार्ड एक तरह से इंमरजेंसी सेवाओं की तरह काम करता है. जितनी आपके कार्ड की लिमिट हो आप उतना पैसा निकालते हैं. लेकिन कई बार  क्रेडिट कार्ड का बिल भरने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जरूरत से ज्यादा खरीदी होने पर बिल भरने में परेशानी होती है. ऐसे में आज हम आपको को कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जो आसानी से आपके क्रेडिट कार्ड बिल को भरमें मददगार साबित हो सकते हैं. 

मिनिमम राशि समय-समय पर करते रहें चेक 
कई बार क्या होता है कि हम क्रेडिट कार्ड का लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं लेकिन उसका बिल चेक नहीं करते. ऐसे में समय-समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल चेक करते रहना चाहिए. अगर आपके क्रेडिट कार्ड का बिल बजट से ज्यादा है, तो आप मिनिमम ड्यू का भुगतान कर सकते हैं. इससे आपकी बची हुई राशि पर ब्याज दर कम लगाई जाएगी. आप इस बारे में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक या कंपनी से ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. ऐसा करने से आपको परेशानी भी नहीं होगी और आपका बिल भी नहीं बढ़ेगा. 

EMI में बिल को करवाना चाहिए कन्वर्ट
अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भर पाते हैं. ऐसे में जब आप क्रेडिट कार्ड से किसी तरह की खरीदारी करते हैं. तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है. इससे बचने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल को ईएमआई में कन्वर्ट करा सकते हैं. इससे आपको कुछ महीनों तक एक्स्ट्रा ब्याज देना होगा, लेकिन बिल भरने में काफी आसानी हो जाती है. इसलिए जब भी क्रेडिट कार्ड से किसी बड़े बिल का भुगतान करें तो उसे ईएमआई में कन्वर्ट कराना फायदेमंद रहता है. 



Log In Your Account