26 मई 2021, 12:35 बजे
Cyclone Yaas Live Updates: पश्चिम बंगाल के ईस्ट मिदनापुर के मंदार्मानी में हाई टाइड की वजह से गांव में समुद्र का पानी घुस गया है, जिसके बाद एक शख्स की मौत हो गई है.
26 मई 2021, 10:45 बजे
Cyclone Yaas Live Updates: ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा में रिहायशी इलाकों में समुद्र के पानी से बाढ़ आ गया है. चक्रवाती तूफान यास के लैंडफॉल की प्रक्रिया जारी है. इसे पूरा होने में करीब 3 घंटे का समय लगेगा. आईएमडी के अपडेट के अनुसार, यह सुबह 9:30 बजे बालासोर से 30 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है.
26 मई 2021, 10:26 बजे
Cyclone Yaas Live Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया, 'भीषण चक्रवाती तूफान यास बालासोर (ओडिशा) से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है. लैंडफॉल की प्रक्रिया सुबह लगभग 9 बजे शुरू हुई. इसके बाद ओडिशा के भद्रक जिले में तेज हवाओं से साथ भारी बारिश शुरू हो गई है.'
26 मई 2021, 09:03 बजे
Yaas Cyclone Live Updates: लैंडफॉल से पहले ही चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) का तांडव दिखना शुरू हो गया है. ओडिशा के भद्रक जिले में तेज हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश हो रही हैं.
26 मई 2021, 08:56 बजे
Cyclone Yaas Live Updates: चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) की वजह से पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में हाई टाइड की स्थिति बन रही है. समुद्र का जलस्तर पहले ही बढ़ चुका है. दीघा समुद्र तट पर भी पानी का स्तर बढ़ने से आसपास के इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं.