बेंगलुरू। कर्नाटक के नागरथपेट में एक युवक के साथ बीबीएमपी के बूथ स्तर के कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह गलती से कोविड टेस्टिंग की लाइन में लग गया था। दरअसल यह युवक वैक्सीनेशन कराने के लिए बूथ पर पहुंचा। जब उस युवक को पता चला वह गलत लाइन में लगा हुआ है तो वो वहां से जाने लगा । लेकिन ब्रुहत बेंगलुरू महानगर पालिका बूथ स्तर के कर्मचारियों ने युवक के साथ जमकर मारपीट। इस दौरान किसी ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद बीबीएमपी के कमिश्नर ने मामलों को संज्ञान में लेते हुए। मारपीट करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं इन अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है।
छत्तीसगढ़ में भी सामने आई थी ऐसी ही घटना
हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भी वायरल हुआ था। जिसमें सूरजपुर कलेक्टर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर रहे थे। मारपीट में उस व्यक्ति का फोन भी टूट गया था। घटना के बाद सरकार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर को हटा दिया। दरअसल वह व्यक्ति कोरोना की जांच कराकर वापस अपने घर लौट रहा था। तभी बीच रास्ते में गश्त पर निकले कलेक्टर ने उस व्यक्ति को रोका और पीटना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना की आईएएस एसोसिएशन ने भी निंदा की। बाद में कलेक्टर ने भी एक वीडियो जारी कर इस घटना को लेकर माफी मांगी थी।