कोरोना कर्फ्यू में 24 घंटे की ढील का उठाया फायदा, 131 मेहमानों के साथ 30 हजार फीट की ऊंचाई पर शादी

Posted By: Himmat Jaithwar
5/24/2021

चैन्नई। तमिलनाडु के मदुरै का एक कपल अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। इस कपल ने शादी प्लेन में की ताकि इसे यादगार बना सकें। तमिलनाडु में 24 मई से 31 मई तक टोटल लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी। ऐसे में राज्य में किसी तरह के आयोजन की इजाजत नहीं दी गई।

हालांकि, 23 मई को 1 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई थी। इसी दौरान मदुरै के मंदिर के बाहर अधिकतर कपल शादी करते नजर आए।

मदुरै के राकेश और दीक्षा ने भी 23 मई को शादी की, लेकिन हवाई जहाज में। इसमें 131 मेहमान भी आए थे। दोनों की शादी 20 मई को ही हो गई थी। लेकिन, तब बहुत कम रिश्तेदार शामिल हुए थे। कपल के मुताबिक, जैसे ही राज्य में एक दिन की छूट की घोषणा हुई तो उन्होंने शादी को यादगार बनाने का मन बनाया। कपल का कहना है कि सभी यात्रियों के RT-PCR टेस्ट कराए गए थे। इनकी रिपोर्टिव निगेटिव आने के बाद ही शामिल किया गया।

दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाता दूल्हा।
दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाता दूल्हा।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस बीच शादी के तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ का कहना है कि कोरोना के बीच इस तरह ज्यादा संख्या में लोगों को शामिल करना गलत है। इसकी कोई जरूरत नहीं थी। हालांकि, तस्वीरों में नजर आ रहे लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SP ने अपने बयान में कहा है कि अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया है। ये अजीब तरह का उल्लंघन है।

प्रतिबंध के चलते कम लोगों के बीच हुई थी शादी।
प्रतिबंध के चलते कम लोगों के बीच हुई थी शादी।

रोजाना 35 हजार से ज्यादा मामले आ रहे
तमिलनाडु में रोजाना लगभग 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसी के चलते सरकार ने एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।



Log In Your Account