टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.41 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, HDFC बैंक-रिलायंस टॉप पर

Posted By: Himmat Jaithwar
5/23/2021

नई दिल्ली। बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में रही तेजी के चलते कंपनियों के मार्केट कैप में भारी-भरकम इजाफा हुआ है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 कंपनियों में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 2.41 लाख करोड़ रुपए की बढ़ोतरी रही है। इस अवधि में HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। बीते सप्ताह 30 शेयरों के संवेदी सूचकांक BSE में 1807.93 पॉइंट या 3.70% की तेजी रही थी।

HDFC बैंक का मार्केट कैप 60,584 करोड़ रुपए बढ़ा

BSE के डाटा के मुताबिक, बीते सप्ताह HDFC बैंक के मार्केट कैप में 60,584.04 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। अब बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 8,25,619.53 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप 40,604.13 करोड़ रुपए बढ़कर 12,68,459.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का मार्केट कैप 36,233.92 करोड़ रुपए बढ़कर 3,57,966.17 करोड़ रुपए हो गया है। ICICI बैंक का मार्केट कैप 31,319.99 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,44,563.06 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 3.39 लाख करोड़ रुपए हुआ

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 18,279.85 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी रही है। अब बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 3,39,871.90 करोड़ रुपए हो गया है। HDFC का मार्केट कैप 16,983.46 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,53,863.21 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इंफोसिस का मार्केट कैप 16,148.39 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,77,208.83 करोड़ रुपए रहा है। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस का मार्केट कैप 10,967.68 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 11,39,455.78 करोड़ रुपए रहा है।

सिर्फ एचयूएल का मार्केट कैप घटा

पिछले कारोबारी सप्ताह में कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट वैल्यू 10,055.81 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,48,414.61 करोड़ रुपए रही। बीते सप्ताह सिर्फ हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड यानी एचयूएल के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई। एचयूएल का मार्केट कैप 3,777.84 करोड़ रुपए घटकर 5,54,667.44 करोड़ रुपए रहा।

रिलायंस का मार्केट कैप सबसे ज्यादा

BSE में मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक बार फिर टॉप पर रही है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस, HUL, HDFC, ICICI बैंक, SBI, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस का नंबर आता है।



Log In Your Account