पिज्जा ब्रांड डाेमिनाेज के ग्राहकाें का डेटा लीक हाे गया है। सायबर सिक्याेरिटी रिसर्चर राजशेखर राजहरिया ने बताया है कि कंपनी में ग्राहकाें के 18 कराेड़ ऑर्डर का डेटा लीक हुआ है। राजहरिया ने कहा कि हैकर ने डार्क वेब पर सर्च इंजन बनाया था। इस सर्च इंजन पर आने वाले लाेगाें ने इसका इस्तेमाल ग्राहकाें की जासूसी में किया।
काराेबार पर काेई असर नहीं
डाेमिनाेज की मालिक कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क ने माना है कि सुरक्षा से जुड़ी घटना पेश आई है। लेकिन ग्राहकाें की वित्तीय सूचनाएं लीक नहीं हुई हैं। उसने कहा है कि कंपनी किसी तरह की वित्तीय जानकारी या क्रेडिट कार्ड डेटा स्टाेर नहीं करती। काराेबार पर काेई असर नहीं हुआ है। कंपनी ने कहा है कि उसके एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं।