9 ट्रेनों की लिस्ट तैयार, 15 से 21 अप्रैल तक चलेंगी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/8/2020

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेलवे ने 22 मार्च को 31 मार्च, 2020 तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन रोकने का आदेश जारी किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च की रात राष्ट्र को संबोधित करते हुए 25 मार्च से 14 मार्च तक 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की। 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो रही है। इसके बाद भारतीय रेलवे ने 15 अप्रैल से चुनिंदा ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की तैयारी की है। 

अंतिम फैसला लॉक डाउन की समाप्ति पर

हालांकि अंतिम फैसला लॉक डाउन की समाप्ति पर ही लिया जाएगा। लॉक डाउन हटने पर 15 अप्रैल से चलाई जाने वाली ट्रेनों की प्राथमिकता सूची में राजधानी एक्सप्रेस और मुंबई मेल शामिल हैं। राजधानी एक्सप्रेस और मुंबई मेल धनबाद होकर गुजरती हैं। अगर लॉक डाउन हटा तो, रेलवे ने 15 अप्रैल से रेल सेवा बहाल करने की तैयारी कर ली है। रेलवे बोर्ड से जारी आदेश के बाद पूर्व रेलवे की ओर से लॉकडाउन हटने के बाद ज्यादातर महत्वपूर्ण ट्रेनों को चलाने की तैयारी की है। इससे जुड़ी लिस्ट बना ली गई है। हालांकि फिलहाल 15 से 21 अप्रैल तक ही ट्रेन चलाने की लिस्ट तैयार की गई है। इनमें हावड़ा, आसनसोल, जसीडीह और पटना होकर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के साथ-साथ धनबाद होकर चलने वाली लगभग सभी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। 

लिस्ट में शामिल ट्रेनें

हावड़ा नई दिल्ली राजधानी
सियालदह-नई दिल्ली राजधानी
हावड़ा-मुंबई मेल
हावड़ा-कालका मेल
कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस
हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस
हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस



Log In Your Account