10 हफ्ते तक बढ़ने के बाद पिछले 2 हफ्ते में घटे पॉजिटिव केस, लेकिन 7 राज्य अब भी बढ़ा रहे चिंता

Posted By: Himmat Jaithwar
5/21/2021

देश में कोरोना महामारी को लेकर अच्छी खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि पॉजिटिव केस के मामले में लगातार 10 हफ्तों की बढ़ाेतरी के बाद पिछले 2 हफ्ते में कमी दर्ज की गई है। पिछले 7 दिनों में नए मरीजों में 3.82% की कमी आई है, जबकि मौतों का आंकड़ा 1.07% पर आ गया है। वहीं, 7 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 25% से अधिक है, जबकि 22 राज्यों में यह आंकड़ा 15% से अधिक है।

6 राज्यों में कम हो रहे नए मरीज, 7 राज्यों ने बढ़ाई चिंता
पिछले तीन हफ्ते में 6 राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और छत्तीसगढ़ में मरीजों की संख्या कम हुई है। वहीं, पिछले तीन हफ्तों में 7 राज्यों तमिलनाडु, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, नगालैंड, सिक्किम और मिजोरम में पॉजिटिव केस बढ़े हैं।

रिकवरी रेट बढ़ी, कम हुए एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,76,000 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें से 77% मामले 10 राज्यों से हैं। वहीं, कुल सक्रिय मामलों का 69% सिर्फ 8 राज्यों में हैं। 21 राज्य ऐसे हैं जहां रोजाना रिकवर मामलों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है।

अग्रवाल ने बताया कि देशभर में 3 मई को सक्रिय मामले 17.13% थे, वे अब 12.1% रह गए हैं। रिकवरी रेट 81.7% से बढ़कर 86.7% हो गई है। पिछले 10 दिनों में सक्रिय मामलों और रिकवर मामलों की तुलना करें तो 10 में से 9 दिनों में रिकवर मामले ज्यादा दर्ज किए गए।

50% लोग अब भी मास्क नहीं पहनते
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक स्टडी के मुताबिक, 50% लोग अभी भी मास्क नहीं पहनते हैं। 64% लोग ऐसे हैं जो सिर्फ अपना मुंह ढंकते हैं, लेकिन नाक नहीं। कुल मिलाकर 14 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जो ठीक ढंग से मास्क पहनते हैं।

हमारा लक्ष्य जून तक 45 लाख करने का : डॉ. भार्गव
आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस महीने के अंत तक 25 लाख टेस्ट और जून के अंत तक 45 लाख टेस्ट करने का है। उन्होंने कहा कि भारत में फरवरी के मध्य से कोरोना संबंधी जांच की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और 12 हफ्तों में इसमें 2.3 गुना की वृद्धि हुई है।

होम टेस्ट के लिए 3 और कंपनी करेगी आवेदन
भार्गव ने कहा कि कोरोना के घरेलू परीक्षण के लिए एक कंपनी ने पहले ही आवेदन कर दिया है और 3 कतार में हैं। अगले हफ्ते में हमारे पास 3 और कंपनियां होनी चाहिए। भार्गव ने आगे बताया कि देश में अधिक रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाने चाहिए। इससे दो फायदे हैं, एक- तेजी से परिणाम प्राप्त होंगे और दूसरा मरीज को जल्द आइसोलेट किया जा सकता है।

3-4 दिनों के भीतर आ जाएगी होम टेस्ट किट
भार्गव ने बताया कि प्रथम चरण में आपको केमिस्ट से टेस्ट किट खरीदनी होगी, फिर दूसरे चरण में मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। तीसरे चरण में घर पर टेस्ट करें। चौथे चरण में मोबाइल इमेज पर क्लिक करें और अपलोड करें, फिर आपको परिणाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 3-4 दिनों के भीतर यह बाजार में उपलब्ध हो जाना चाहिए।

430 जिलों में 100 से ज्यादा डेली केसेज
28 अप्रैल से 4 मई तक 531 जिलों में 100 से ज्यादा नए मरीज मिल रहे थे, जो 12 मई से 18 मई के बीच घटकर 430 जिलों में रह गई। यानी 101 जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोजाना 100 से कम हुई है।

देशभर में रिकॉर्ड 20.55 लाख टेस्ट
देश में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए टेस्टिंग-ट्रेसिंग पर जोर दिया जा रहा है। इसी के मद्देनजर बुधवार को रिकॉर्ड 20.55 लाख टेस्टिंग हुई। मंगलवार को भी देश में रिकॉर्ड 20 लाख 8 हजार 296 कोरोना टेस्ट किए गए। यह सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में एक दिन में किए गए टेस्ट का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 11 मई को 19 लाख 83 हजार 804 टेस्ट किए गए थे। देशभर में टेस्टिंग का आंकड़ा 32 करोड़ को पार कर गया है।

अब तक 18.70 करोड़ वैक्सीन लगाई गई
देश में अब तक 18.70 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीन ड्राइव के तहत अब तक 96 लाख 85 हजार 934 हेल्थ केयर वर्कस को पहली डोज, 66 लाख 67 हजार 394 को दूसरी डोज दी गई है। फ्रंट लाइन वर्कस में 1 करोड़ 46 लाख 36 हजार 501 लोगों को फर्स्ट डोज और 82 लाख 56 हजार 381 लोगों को सेकेंड डोज दी जा चुकी है।

18+ आयु वर्ग के लोगों में अब तक 70 लाख 17 हजार 189 लोगों को पहली खुराक लगाई गई है। 45 से 60 साल के एज ग्रुप में अब तक 5 करोड़ 83 लाख 47 हजार 950 लोगों को पहली डोज और 94 लाख 36 हजार 168 लोगों को सेकेंड डोज लग चुकी है। 60 साल से अधिक उम्र वर्ग में 5 करोड़ 49 लाख 36 हजार 96 लोगों को फर्स्ट डोज और 1 करोड़ 80 लाख 26 हजार 179 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है।



Log In Your Account