जयपुर, अजमेर और कोटा समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश; उदयपुर में झीलों का स्तर बढ़ा, स्वरूप सागर के गेट खोले गए

Posted By: Himmat Jaithwar
5/19/2021

जयपुर। चक्रवाती तूफान ताऊ ते मंगलवार रात राजस्थान पहुंचा था। इसका आज जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में काफी असर देखा जा रहा है। इन जिलों में सुबह से ही तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। जयपुर में सुबह से घने काले बादल छाए हैं। 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। वहीं, तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को ठंडक का अहसास हो रहा है।

जयपुर में आज सुबह से छाये काले घने बादल। इस दौरान तेज हवा चलने के साथ बारिश का भी दौर जारी है।
जयपुर में आज सुबह से छाये काले घने बादल। इस दौरान तेज हवा चलने के साथ बारिश का भी दौर जारी है।

उधर उदयपुर में मंगलवार देर रात तक 70 MM तक बारिश दर्ज की गई। देर रात तूफान उदयपुर, राजसमंद होता हुआ अजमेर और जयपुर की ओर बढ़ गया। इस बीच उदयपुर में जमकर बारिश हुई, जिससे शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। वहीं तेज आंधी के चलते कई पेड़ गिर गए। स्थिति पर नजर रखने के लिए उदयपुर में कई सरकारी दफ्तर पूरी रात खुले रहे। कलेक्टर चेतन देवड़ा समेत आला अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए थे।

उदयपुर में बीती रात तेज हवाएं चलने से ट्रैफिक पुलिस के बैरिकेड्स गिर गए।
उदयपुर में बीती रात तेज हवाएं चलने से ट्रैफिक पुलिस के बैरिकेड्स गिर गए।

बारिश होने से झीलों का जलस्तर बढ़ा, स्वरूप सागर के गेट खोलने पड़े
शहर में तेज बारिश के चलते झीलों में पानी एकाएक बढ़ गया। पिछोला झील का जलस्तर बढ़कर 8.4 फीट और फतेहसागर का 7.10 फीट पर पहुंच गया है। वहीं स्वरूप सागर झील से पानी की निकासी के लिए झील के गेट खोलने पड़े हैं।

माउंट आबू में बादल छाने और बारिश होने मौसम खुशनुमा हो गया है।
माउंट आबू में बादल छाने और बारिश होने मौसम खुशनुमा हो गया है।

माउंट आबू में भी चक्रवात का असर दिखा
माउंट आबू में भी ताऊ ते चक्रवात का असर दिखा। यहां मंगलवार रात से बादल छाए हैं और तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है। कुछ जगह पर पेड़ भी गिरे हैं। गोवा गांव के एक मकान पर खजूर का पेड़ गिर गया। वहीं देलवाड़ा इलाके में एक घर पर बिजली का पोल गिर गया। उधर तोरणा इलाके में कई टिन शेड उड़ गए। राहत की बात ये है कि इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

पाली में पारा 16 डिग्री पहुंचा, अजमेर में 3 इंच बारिश
ताऊ ते के असर से कई इलाकों में तापमान में काफी कमी आई है। पाली में रात का तापमान सबसे कम 15.8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं सीकर में 18.5, अजमेर 19.4, टोंक में 20, जयपुर में 20.4 और उदयपुर में 21.2 डिग्री दर्ज किया गया। अजमेर और उदयपुर में 3-3 इंच बारिश हुई है।

अब आगे क्या?
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस सिस्टम का असर आज पूरे दिन उदयपुर, जोधपुर संभाग के अलावा जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा। इसके चलते बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर, जयपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर समेत अन्य जिलों में पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होगी।

जयपुर में 30-40 किलोमीटर की गति से हवाएं पूरे दिन चलेंगी। शर्मा यह भी कहना है कि इस सिस्टम का असर देर शाम या गुरुवार सुबह तक कम हो जाएगा और गुरुवार से मौसम साफ होने लगेगा।



Log In Your Account