खराब मौसम की वजह से मुख्यमंत्री का रतलाम दौरा हुआ निरस्त, उज्जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के अधिकारियों की लेंगे बैठक

Posted By: Himmat Jaithwar
5/19/2021

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज होने वाला रतलाम दौरा निरस्त हो गया है। ताऊ ते तूफान की वजह से खराब हो रहे मौसम के चलते सीएम आज रतलाम नहीं आ पाएंगे। मुख्यमंत्री उज्जैन से ही वीसी के माध्यम से रतलाम के अधिकारियों को कोरोना की रोकथाम के लिए दिशा निर्देश देंगे।

रतलाम जिले में कोरोना की रोकथाम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्वयं मुख्यमंत्री आज रतलाम पहुंचने वाले थे। सीएम के आगमन कि तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी। सीएम दोपहर 12:45 पर हेलीपेड से सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों की मीटिंग लेने वाले थे लेकिन मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने से जिले के अधिकारी सीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग की बैठक की तैयारियों में जुट गए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण काल में अपने दौरे के दौरान जिले के आला अधिकारियों को आगवानी करने नहीं आने के निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री इस दौरे के दौरान 70 मिनट तक रतलाम में रहकर कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने वाले थे। लेकिन ताऊ ते तूफान की वजह से बिगड़े मौसम ने मुख्यमंत्री के इस प्रस्तावित दौरे को प्रभावित कर दिया है।

बहरहाल अब मुख्यमंत्री उज्जैन पहुंच कर रतलाम जिले के आला अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेंगे और कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी करेंगे।



Log In Your Account