नई दिल्ली: कई बार ऐसे वाकए होते हैं, जो हैरान कर देते हैं. कई बार सेंकड की देरी से इंसान की जान चली जाती है, तो कई बार बच जाती है. ऐसा ही एक वीडियो 3 दिन से देश के कई राज्यों में तबाही मचा रहे ताउ-ते (Tauktae) तूफान का आया है. मुंबई में भी इस तूफान के कारण कई जगह पेड़ गिरे हैं और कई इलाकों में पानी भर गया है. मुंबई (Mumbai) के एक इलाके में CCTV में कैद हुए इस वीडियो (Video) में देखें तो पाएंगे कि कैसे पल भर में एक महिला के साथ बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई.
गिरते हुए बड़े पेड़ के नीचे दबने से बची महिला
यह घटना मुंबई के विक्रोली इलाके की है. यहां एक CCTV कैमरे में कैद हुए इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक महिला बारिश के दौरान सड़क पर छाता लगाए हुए चली आ रही है. उसके करीब से कुछ वाहन भी गुजरते हैं. इसी दौरान महिला कुछ कदम चलकर अचानक पीछे की तरफ दौड़ने लगती है. फिर एक बड़ा पेड़ (Tree) पल भर में सड़क पर आ गिरता है. उस दौरान पेड़ गिरने वाली जगह के पास केवल महिला ही थी. यदि वह तत्काल उस जगह से ना भागती तो उसके साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
मार्केट में इस भारी-भरकम पेड़ के गिरने से बड़ा नुकसान हो सकता था, लेकिन भगवान का शुक्र है कि उस समय वहां इस एक महिला के अलावा कोई नहीं था. किस्मत से वह महिला भी सही समय पर वहां से हट गई. बता दें कि चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) की वजह से मुंबई में भारी नुकसान हुआ है. तूफान की वजह से 'बार्ज P305' जहाज भी समुद्र में फंस गया था, जिस पर कुल 273 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक इनमें से 177 लोग बचा लिए गए हैं.