नई दिल्ली: कोरोना काल में लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भी अपने पति अक्षय कुमार के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रही हैं. अब उन्होंने अपने पड़ोसी की खूब तारीफ की है. उनके ये पड़ोसी कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हैं. ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर के ऋतिक की तारीफ की है.
ट्विंकल ने अपने स्पेशल पोस्ट में कही ये बात
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के लिए किए गए स्पेशल पोस्ट में लिखा, 'हर चीज से ऊपर उठकर मेरा पड़ोसी लोगों की मदद कर रहा है. मेरा पड़ोसी इस कोरोना काल में कई तरह से लोगों की मदद कर रहा है. ऋतिक रोशन तारीफ के पात्र हैं.'
फैंस कर रहे तारीफ
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के लिए किए गए ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के इस पोस्ट पर लोग खूब लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं और एक्टर की तारीफ कर रहे हैं. बता दें, ऋतिक रोशन और ट्विंकल खन्ना पड़ोसी हैं. कई मौके पर दोनों के परिवार साथ आते हैं और एन्जॉय करते हैं. अक्षय (Akshay Kumar) , ट्विंकल और ऋतिक तीनों ही कोरोना काल में आगे आकर लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं.
पहले भी करते रहे हैं लोगों की मदद
बता दें, पिछले लॉकडाउन में भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ऋतिक (Hrithik Roshan) ने लोगों की मदद की थी. दोनों का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें दोनों अपने घर की बाउंड्री वॉल पर खड़े होकर थाली बजा रहे थे. अक्षय कुमार ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी किया था. दोनों ही स्टार्स लगातार लोगो को कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक करते रहे हैं.