सुल्तानपुर। सुल्तानपुर की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उनके प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने इसकी जानकारी दी। बताया कि मंगलवार को उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेनका पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की मदद में जुटी थीं। 4 दिन पहले ही उन्होंने सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने का काम शुरू करवाया था।
अभी होम आइसोलेशन में रहेंगी
मेनका गांधी फिलहाल दिल्ली स्थित अपने घर में ही आइसोलेट रहेंगी। उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आने वाले लोगों से भी कोविड टेस्ट कराने की अपील की है। मेनका हर महीने कम से कम दो बार अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचती हैं।
UP में अब तक 6 विधायकों की मौत, 22 लोग हो चुके हैं संक्रमित
कोरोना के चलते प्रदेश में अब तक 6 विधायकों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 मंत्री भी शामिल हैं। कुछ दिनों पहले ही बरेली से विधायक केसर सिंह की मौत हुई थी। इसके पहले औरैया सदर से BJP विधायक रमेश दिवाकर, लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से BJP विधायक सुरेश श्रीवास्तव, योगी कैबिनेट में कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण, क्रिकेटर से नेता बने नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान जैसे बड़े नाम भी जान गंवा चुके हैं। वहीं, 22 विधायक और 4 सांसद कोरोना संक्रमित भी हैं।