कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के तरीकों को लेकर आलोचना झेल रही केंद्र सरकार अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। इसके लिए तीन मोर्चों- सरकार, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के स्तर पर काम शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेकाबू होते कोरोना से बिगड़े माहौल को दबाने के लिए तीनों ने मिलकर पॉजिटिविटी का राग छेड़ा है।
बताया जा रहा है कि सरकार के काम का बखान करने के लिए केंद्र के अफसरों जिनमें कुछ जॉइंट सेक्रेटरी रैंक के भी शामिल थे, उनके लिए पिछले हफ्ते एक वर्कशॉप रखी गई थी। इसका मकसद यही था कि कोरोना संकट में हो रही निंदा के बीच सरकार के सकारात्मक कामों को जनता तक बेहतर तरीके से पहुंचाया जा सके।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो संबोधन मन की बात के ट्विटर हैंडर पर भी पॉजिटिविटी से जुड़े संदेश मेंशन किए जा रहे हैं। उधर केंद्रीय मंत्री भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की सरकार की कोशिशों और ऐसे ही दूसरे कामों से जुड़ी स्टोरी और आर्टिकल सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
दूसरी तरफ पार्टी के स्तर पर भी सरकार की निंदा का जवाब दिया जा रहा है। इसका सबसे ताजा उदाहरण है- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखना। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में सोनिया ने सरकार की निंदा की थी। इसके जवाब में नड्डा ने मंगलवार को 4 पेज की चिट्ठी लिखते हुए महामारी में सरकार के कामों को गिनाया है।
नड्डा ने अपनी चिट्ठी में कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने लिखा, 'आज के हालात में कांग्रेस की करनी से हैरान नहीं हूं, दुखी हूं। एक ओर उनकी पार्टी के कुछ मेंबर्स लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं। दूसरी ओर उनके वरिष्ठ नेताओं की फैलाई नकारात्मकता से ये सराहनीय काम धूमिल हो रहा है। देश महामारी से लड़ रहा है और कांग्रेस भ्रम फैला रही है।'
RSS करवा रहा धर्म गुरुओं के लेक्चर
सरकार और पार्टी के साथ ही RSS भी पॉजिटिविटी की मुहिम में लगा हुआ है। संघ ने 11 मई से एक ऑनलाइन इवेंट शुरू किया है, जिसे पॉजिटिविटी अनलिमिटेड नाम दिया गया है। इसमें टॉप मोटिवेटर्स, धर्म गुरुओं और प्रमुख उद्योगपतियों के लेक्चर करवाए जा रहे हैं। यह सिलसिला 15 मई तक चलेगा। इसी कड़ी में RSS प्रमुख मोहन भागवत भी देश के नाम संबोधन दे सकते हैं।
प्रशांत किशोर बोले- पॉजिटिविटी के नाम पर झूठ फैलाने की कोशिश
चुनावी स्ट्रैटजिस्ट प्रशांत किशोर ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि देश में दुख के माहौल और हर तरफ त्रासदियों के बीच पॉजिटिविटी के नाम पर झूठ और प्रोपेगैंडा फैलाने की लगातार कोशिश हो रही है। यह घिनौना है।