रेलवे ने 16 मई तक कैंसिल की ये ट्रेनें, स्टेशन जाने से पहले चेक कर लें स्टेटस

Posted By: Himmat Jaithwar
5/11/2021

नई दिल्ली: Indian Railways: कोरोना महामारी की वजह से रेलवे को यात्री नहीं मिल रहे हैं, इसलिए हर रोज कई ट्रेनें रेलवे कैंसिल कर रहा है. रेलवे ने आज फिर कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जिसका जानकारी रेलवे ने ट्वीट के जरिए दी है. रेलवे ने बीते दिनों दिल्ली, बिहार, यूपी, मुंबई, गुजरात समेत कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. हालांकि रेलवे ने लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चला रखी हैं, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो.

 

आज से 16 मई तक ट्रेनें कैंसिल

इसलिए अगर आपने ट्रेन से सफर करने का प्रोग्राम बनाया है तो ये जरूर चेक कर लें कि आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई. अगर आपने 16 मई तक कहीं जाने का प्लान बनाया है तो ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें, जिससे आपको कोई परेशानी न हो. उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. ये ट्रेनें आज यानी 11 मई से लेकर 16 मई तक कैंसिल रहेंगी.

उत्तर रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि परिचालनिक कारणों से कश्मीर घाटी के बनिहाल-बारामूला सेक्शन में संचालित निम्नलिखित रेलगाड़ियों को दिनांक 11.05.2021 से 16.05.2021 तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. 

ट्रेन नंबर  ट्रेन   रद्द
04613   बनिहाल-बारामूला स्पेशल ट्रेन 11 मई से 16 मई 2021 तक रद्द
04614   बारामूला-बनिहाल स्पेशल ट्रेन 11 मई से 16 मई 2021 तक रद्द
04617 बनिहाल-बारामूला स्पेशल ट्रेन 11 मई से 16 मई 2021 तक रद्द
04618     बारामूला-बनिहाल स्पेशल ट्रेन 11 मई से 16 मई 2021 तक रद्द
04619 बनिहाल-बारामूला स्पेशल ट्रेन  11 मई से 16 मई 2021 तक रद्द
04620 बारामूला-वडगाम स्पेशल ट्रेन 11 मई से 16 मई 2021 तक रद्द
04622 वडगाम-बनिहाल स्पेशल ट्रेन 11 मई से 16 मई 2021 तक रद्द




Log In Your Account