दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर बोले- कोवैक्सिन का स्टॉक बस एक दिन चलेगा, कोवीशील्ड का 3-4 दिन का बचा

Posted By: Himmat Jaithwar
5/10/2021

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को बहुत मुश्किल से पूरा किया जा रहा है। इसी बीच अब वैक्सीन की किल्लत भी सामने आने लगी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोवैक्सिन का केवल एक दिन का स्टॉक बचा है। कोवीशील्ड का स्टॉक केवल 3-4 दिन तक चलेगा। जैन ने केंद्र से जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है।

इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी वैक्सीन की कमी की बात कही थी। उन्होंने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था और कहा था कि वैक्सिनेशन भी बहुत तेजी से चल रहा है। वैक्सीन के स्टॉक की कमी है। उन्होंने कहा था कि हमने केंद्र से सहयोग मांगा है और उम्मीद है कि सहयोग मिलेगा।

दिल्ली को तीन करोड़ वैक्सीन की जरूरत : CM
इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि अगर हमें 3 महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीनेट करना है, तो दिल्ली को तीन करोड़ वैक्सीन की जरूरत होगी। यानी हमें रोजाना करीब 3 लाख डोज की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा था कि अभी दिल्ली में वैक्सीन की कमी है। इस समय दिल्ली में हर दिन एक लाख लोगों को हर दिन वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है। हमें अब तक 40 लाख वैक्सीन मिले हैं।



Log In Your Account