बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का माहौल रहा। इसकी बदौलत बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 81,250.83 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) टॉप गेनर रही। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और इंफोसिस के मार्केट कैप में कमी दर्ज की गई।
टीसीएस का मार्केट कैप 34,623 करोड़ रुपए बढ़ा
बीते सप्ताह टीसीएस के मार्केट कैप में 34,623.12 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ कंपनी का मार्केट कैप 11,58,542.89 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 13,897.69 करोड़ रुपए बढ़कर 5,66,950.71 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। एचडीएफसी के मार्केट कैप में 13,728.03 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अब कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4,50,310.13 करोड़ रुपए हो गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 6,213.06 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,52,756.84 करोड़ रुपए रहा है।
ICICI बैंक का मार्केट कैप 4,428 करोड़ रुपए बढ़ा
बीते पांच कारोबारी सत्रों में ICICI बैंक का मार्केट कैप 4,428.5 करोड़ रुपए बढ़ा है। अब बैंक का मार्केट कैप 4,19,776.85 करोड़ रुपए हो गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 4,239.2 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 3,19,679.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। बजाज फाइनेंस लिमिटेड का मार्केट कैप 2,797.59 करोड़ रुपए बढ़कर 3,31,436.67 करोड़ रुपए रहा है। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 1,323.64 करोड़ रुपए बढ़कर 7,80,174.61 करोड़ रुपए हो गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान
बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 40,033.57 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अब रिलायंस का मार्केट कैप का 12,24,336.42 करोड़ रुपए रह गया है। आईटी कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 639.11 करोड़ रुपए घटकर 5,76,228.85 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। बीते सप्ताह बीएसई 424.11 पॉइंट या 0.86% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
रिलायंस अभी भी टॉप पर
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी टॉप पर बनी हुई है। रिलायंस के बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, एचडीएफसी, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नंबर आता है।