18 जून से होने वाले पहले ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। यह मैच 18 जून से 22 जून के बीच साउथैम्पटन के द एजेस बाउल (द रोज बाउल) स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के लिए यह ग्राउंड बिलकुल ही नया है। उसने अब तक इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं खेला है।
वहीं, टीम इंडिया इसका फायदा उठा सकती है। भारत ने अब तक एजेस बाउल में 2 टेस्ट खेले हैं और दोनों ही मैच में टीम को हार मिली। भारतीय टीम फिलहाल ICC वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 है। वहीं, न्यूजीलैंड टीम दूसरे नंबर पर है। ऐसे में दोनों के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला सुपरहिट रहने वाला है।
ऑन-पेपर भारत vs न्यूजीलैंड टेस्ट का रिकॉर्ड
ऑन पेपर टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है। दोनों के बीच अब तक कुल 59 टेस्ट मैच हुए हैं। इसमें से भारत ने 21 और न्यूजीलैंड ने 12 टेस्ट जीते हैं। 26 मैच ड्रॉ रहे। दोनों के बीच हुए पिछले 10 टेस्ट में से भारत ने 6 और न्यूजीलैंड ने 3 मैच जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है।
हालांकि, पिछले 2 टेस्ट की बात की जाए, तो न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को अपनी जमीन पर करारी शिकस्त दी थी। 2 टेस्ट की सीरीज में कीवी टीम ने भारत को क्लीन स्वीप किया था। पर WTC फाइनल एक न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा, जहां किसी टीम के लिए कोई एडवांटेज नहीं होगा।
दोनों टीमों का घरेलू जमीन पर शानदार रिकॉर्ड
भारत ने अपनी जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 34 टेस्ट खेले हैं। इसमें से 16 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। वहीं, न्यूजीलैंड इसमें से सिर्फ 2 टेस्ट जीत सका। बाकी 16 टेस्ट का कोई नतीजा नहीं निकला, जबकि न्यूजीलैंड की जमीन पर दोनों के बीच कुल 25 टेस्ट मैच हुए। इसमें से भारत ने 5 और कीवी टीम ने 10 मैच जीते। 10 टेस्ट ड्रॉ रहे। यह पहली बार होगा कि दोनों टीमें किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कोई टेस्ट खेलेंगी।
दोनों टीमों का इंग्लैंड में खराब रिकॉर्ड
भारत ने इंग्लैंड में अब तक कुल 62 टेस्ट खेले हैं। इसमें से टीम को सिर्फ 7 में जीत मिली, जबकि 34 टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। 21 टेस्ट ड्रॉ रहे। वहीं, न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड में बेहद खराब रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक कुल 54 टेस्ट खेले हैं। इसमें से सिर्फ 5 में कीवी टीम को जीत मिली, जबकि 30 टेस्ट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 19 टेस्ट ड्रॉ रहे।
न्यूजीलैंड को मिल सकता है प्रैक्टिस मैच का फायदा
न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन समेत ज्यादातर खिलाड़ी फिलहाल IPL खेलने भारत आए थे। कोरोना की वजह से टूर्नामेंट बीच में रद्द होने के कारण वे फिलहाल मालदीव में क्वारैंटाइन हैं। अगले महीने 2 जून से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है।
इसके लिए वे 17 मई तक इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। 25 मई से कीवी टीम को इंग्लिश बोर्ड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना है। वहीं, भारतीय टीम मई के अंत में इंग्लैंड रवाना होगी। इसके बाद टीम को 14 दिन क्वारैंटाइन रहना पड़ सकता है।
क्वारैंटाइन के दौरान टीम प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले सकती है। हालांकि, इस दौरान टीम एक भी प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेगी। BCCI फिलहाल 14 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड को 7 दिन में बदलवाने में लगा है। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम को 1 महीने पहले से इंग्लिश कंडिशन में रहने और 3 मैच की प्रैक्टिस का फायदा मिल सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ द्रविड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 15 टेस्ट में 63.80 के शानदार औसत से 1659 रन बनाए। इसमें 6 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टॉप-5 रन बनाने वालों में कोई भी मौजूदा बल्लेबाज नहीं है। इस लिस्ट में विराट कोहली छठे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 9 टेस्ट में 51.53 की औसत से 773 रन बनाए हैं। इसमें 3 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी शामिल है।
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा 8वें और अजिंक्य रहाणे 12वें नंबर पर हैं। पुजारा ने कीवी टीम के खिलाफ 9 टेस्ट में 46.81 की औसत से 749 रन बनाए। इसमें 2 सेंचुरी और 4 फिफ्टी शामिल हैं, जबकि रहाणे ने 7 टेस्ट में 50 की औसत से 600 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी और 1 फिफ्टी लगाई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय स्पिनर्स का बोलबाला
गेंदबाजी की बात करें, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में से 4 स्पिनर हैं। पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी 57 विकेट के साथ लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं, मौजूदा समय के क्रिकेटर्स में से रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 48 विकेट लिए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 35 विकेट के साथ 9वें नंबर पर हैं।
मैकुलम ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए
न्यूजीलैंड टीम की बात की जाए तो, पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 10 टेस्ट में 68 की औसत से 1224 रन बनाए। इस लिस्ट में टॉप-5 में रॉस टेलर ही इकलौते ऐसे बैट्समैन हैं, जो मौजूदा समय में भी खेल रहे हैं।
टेलर ने भारत के खिलाफ 14 टेस्ट में 33.83 की औसत से 812 रन बनाए हैं। इसमें 3 सेंचुरी और 1 फिफ्टी शामिल है। कप्तान विलियम्सन 11 मैच में 36.40 की औसत से 728 रन बनाकर लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 2 सेंचुरी और 4 फिफ्टी लगाई है।
न्यूजीलैंड के पेसर्स का भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का भारत के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में कीवी टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 बॉलर्स में 4 पेसर्स हैं। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली 65 विकेट लेकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। वहीं, मौजूद समय के बॉलर्स में टिम साउदी तीसरे और ट्रेंट बोल्ट चौथे नंबर पर हैं। साउदी ने भारत के खिलाफ 8 टेस्ट में 39 और बोल्ट ने 9 टेस्ट में 36 विकेट लिए हैं।
पिच कैसी हो सकती है?
द एजेस बाउल ग्राउंड की पिच पर हमेशा से ही तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों में 8 पेस बॉलर्स और सिर्फ 2 ही स्पिनर हैं। साउथैम्पटन में अब तक 6 टेस्ट खेले गए। इसमें 3 मैच में नतीजा निकला, जबकि 3 ड्रॉ रहे हैं। 2 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती, जबकि एक बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम को कामयाबी मिली।