लॉकडाउन के बाद ऑक्सीजन पर बोले राहुल:कोरोना के बीच सेंट्रल विस्टा का काम जारी रहने पर सवाल उठाया, कहा- देश को PM आवास नहीं, सांसें चाहिए

Posted By: Himmat Jaithwar
5/9/2021

देश में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा- देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए! इसके जरिए राहुल का निशाना सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के काम को लेकर था। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री के नए आवास का काम भी चल रहा है।

कोरोना के बीच सेंट्रल विस्टा का काम जारी रखने को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। वहीं दो पिटीशनर ने इस मामले को पहले अदालत में भी चुनौती दी है। पिटीशनर पहले दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे, लेकिन वहां सुनवाई में देरी होने के चलते सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी अर्जी लौटा दी की तारीख 17 मई मिलने हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उनकी अर्जी लौटाते हुए कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट को ही फैसला लेना चाहिए।

राहुल देशभर में लॉकडाउन की वकालत भी कर चुके
राहुल गांधी ने 4 मई को सोशल मीडिया पर लिखा था कि सरकार की स्ट्रैटजी में खामी के चलते अब लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प बचा है। हालांकि, 6 मई को वे अपनी ही बात से मुकर गए। उन्होंने लिखा कि पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था, इसलिए मैं (राहुल) टोटल लॉकडाउन के खिलाफ हूं।



Log In Your Account