मदर्स डे:इस बार मां को दें वित्तीय मदद का उपहार, उनके लिए म्यूचुअल फंड या मंथली इनकम स्कीम में करें निवेश

Posted By: Himmat Jaithwar
5/9/2021

मदर्स डे के खास मौके पर बच्चों का अपनी मां को गिफ्ट देने का भी चलन है। ऐसे में इस बार आप अपनी मां को कुछ ऐसा गिफ्ट दे सकते हैं जो उसे वित्तीय सुरक्षा दे और बुरे वक्त में उनके काम आए। यहां हम इस खास मौके पर मां को दिए जा सकने वाले कुछ गिफ्ट्स के बारे में बता रहे हैं।

क्रेडिट कार्ड से वो कर सकेंगी अपने हिसाब से खर्च
अगर आपकी मां के पास आय का कोई निश्चित जरिया नहीं है तो आप उनकी आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए उन्हें क्रेडिट कार्ड गिफ्ट दे सकते हैं। कई लोग क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग होने के डर से उसका इस्तेमाल करने से घबराते हैं, ऐसे में आप उन्हें समझदारी के साथ क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के फायदे बताते हुए उसे अपने पास रखने के लिए तैयार कर सकते हैं। इससे पैसों की जरूरत पड़ने पर उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से समय पर मिल सकेगा सही इलाज
किसी भी छोटी या बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम्स से निपटने के लिए माता-पिता को हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा सकता है। यह बुरे वक्त में उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा। अगर उन्होंने पहले से कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ले रखी है, तो आप उसका टॉप कराते हुए उन्हें हायर कवरेज दिलवा सकते हैं। हेल्थ इंश्योरेंस कराते हुए भी आयकर की धारा 80डी के तहत टैक्स फायदा लिया जा सकता है।

डेट फंड में कर सकते हैं निवेश
रूंगटा सिक्‍योरिटीज में CFP और पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट हर्षवर्धन रूंगटा कहते हैं कि आप अपनी मां के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश की शुरुआत भी कर सकते हैं। आप उनके लिए एक साथ या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (SWP) के जरिए आप अपनी मां के लिए इनकम की व्यवस्था कर सकते हैं।

मंथली इनकम स्कीम भी रहेगी सही गिफ्ट
हर्षवर्धन रूंगटा कहते हैं कि आप इस मदर्स डे पर अपनी मां के नाम पर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में भी निवेश कर सकते हैं। इसमें 6.6% ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम से आपकी मां के लिए रेग्युलर इनकम की गारंटी सुनिश्चित हो सकती है। अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। वहीं अगर आपका जॉइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है।

इस योजना के तहत अगर आप 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 6.6 सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना 29,700 रुपए ब्याज मिलेगा। वहीं अगर आप इसमें जॉइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 59,400 साल का ब्याज मिलेगा।

मां के नाम करा सकते हैं FD या RD
आप मां के लिए निवेश करके उसे वित्तीय सुरक्षा दे सकते हैं। इसके लिए आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में से अपनी सुविधा के हिसाब से निवेश कर सकते हैं। इन दोनों में ही आपको लगभग समान ब्याज मिलता है। FD और RD दोनों फिक्स्ड-इनकम निवेश हैं, ये दोनों मैच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न देते हैं। FD और RD पर दी जाने वाली ब्याज दरें भी लगभग समान हैं। इन दोनों में ही आप जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं।

ये दोनों ही निवेश किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में किए जा सकते हैं। ये निवेश ज्यादा लम्बी अवधि के लिए न करें। इन्हे 1 या 2 साल के लिए करना सही रहेगा। भले ही आप बाद में इन्हें आगे बढ़ा सकते हैं।

गोल्ड ETF और म्यूचुअल फंड भी रहेंगे सही
पृथ्वी फिनमार्ट के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन कहते हैं कि आप अपनी मां के नाम पर गोल्ड ETF और म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। वो कहते हैं कि 10 सालों की बात की जाए तो सोने में औसतन हर साल 10% का रिटर्न तो दिया ही है। इसलिए इसमें पैसा लगाना सही साबित हो सकता है।

लॉक-इन पीरियड वाली स्कीम्स में पैसा निवेश करने से बचें
कोरोना महामारी में किसी को भी कभी भी पैसों की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में अपने पैसों को कहीं भी ऐसी जगह निवेश न करें जहां लॉक-इन पीरियड हो। आपको पैसे ऐसी जगह निवेश करने चाहिए जहां से आप कभी भी पैसे निकाल सकें। इसके अलावा अपनी मां के लिए पैसा निवेश करते समय उनकी उम्र का भी ध्यान रखें। अगर आपकी मां की उम्र ज्यादा है तो लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के बारे में नहीं सोचना चाहिए।



Log In Your Account