आइसलैंड में 800 साल बाद फटा ज्वालामुखी; डेढ़ माह से लगातार उगल रहा लावा, 32 किलोमीटर दूर से भी दिख रहा

Posted By: Himmat Jaithwar
5/7/2021

आइसलैंड के फगराडल्स पहाड़ पर मौजूद ज्वालामुखी पिछले डेढ़ महीने से लावा उगल रहा है। यह ज्वालामुखी करीब 800 साल बाद फटा है। अब इसका लावा तेजी से बर्फीले इलाके को चपेट में लेता जा रहा है। इसे 32 किलोमीटर दूर स्थित राजधानी रेक्याविक से भी देखा जा सकता है। हालांकि यह ज्वालामुखी रिहायशी इलाकों से काफी दूर है। इस ज्वालामुखी से नजदीकी सड़क मार्ग करीब 2.5 किलोमीटर दूर है।

इससे निकलने वाला फव्वारे की शक्ल में करीब 300 मीटर की ऊंचाई तक उड़ रहा है। हर 10-15 मिनट में ऐसे नजारे देखने को मिल रहे हैं। हालात यह हो गए हैं कि लोगों के लिए अब यह पर्यटन स्थल जैसा बन गया है, जहां पहुंचकर वे पिकनिक मना रहे हैं और फोटो-वीडियो बना रहे हैं। सरकार और मौसम विभाग ने लोगों को लावा के पास न जाने की चेतावनी दी हैै। इस तस्वीर को आइसलैंड के फोटोग्राफर पॉल जोकुल ने लिया है।



Log In Your Account