सेंसेक्स में 250 अंक से ज्यादा का उछाल और निफ्टी 14,700 से ऊपर, बाजार को मिल रहा मेटल, ऑटो और IT शेयरों का सपोर्ट

Posted By: Himmat Jaithwar
5/6/2021

घरेलू बाजारों में एक बार फिर खरीदारी का रुझान बना है। एनएसई निफ्टी में 0.50% जबकि बीएसई सेंसेक्स में 0.30% की मजबूती आई है। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी निकलने से बैंक निफ्टी भी हरे निशान में आ गया है। निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स लगभग 0.50% जबकि स्मॉल कैप 0.20% ऊपर ट्रेड कर रहा है।

घरेलू बाजार ने आज मजबूत शुरुआत दी थी और सेंसेक्स 200.23 अंक और निफ्टी 50.5 पॉइंट ऊपर खुला था। IDBI बैंक के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बैंक के शेयर में 9% से ज्यादा का उछाल है।आज प्री-ट्रेडिंग के बाद से NSE की वेबसाइट में दिक्कत थी। हालांकि, आधे घंटे के बाद इस पर डेटा नजर आने लगा।

सुबह 10.10 बजे सेंसेक्स के 32 शेयरों में मजबूती जबकि 18 शेयरों में कमजोरी का रुझान था। बाजार को मेटल, ऑटो और फार्मा शेयरों का सपोर्ट मिल रहा है। सरकारी बैंकों और आईटी के निफ्टी इंडेक्स में गिरावट का रुझान है। बुधवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 424.04 पॉइंट ऊपर 48,677.55 पर रहा था। निफ्टी 121.35 अंक की बढ़त के साथ 14,617.85 पर बंद हुआ था।

BSE सेंसेक्स @10.10 AM
BSE सेंसेक्स @10.10 AM

इन शेयरों में बना है 52 वीक हाई
NSE निफ्टी में शामिल इंडोको रेमेडीज, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, टाटा स्टील, मैरिको, सेरा सैनेटरीवेयर जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों के दाम ने आज 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर को छुआ। निफ्टी 500 के टॉप 5 गेनर्स में आरती ड्रग्स, IDBI, इंडोको रेमेडीज, इंडियन एनर्जी इंडेक्स और IOL केमिकल एंड फार्मा के शेयर रहे। इसी इंडेक्स के फ्यूचर रिटेल, EID पैरी, बलरामपुर चीनी, एफल और टाटा इलेक्सी के शेयरों में अच्छी खासी गिरावट आई।

आज के रिजल्ट और डिविडेंड

आज अदानी पावर, अदानी ट्रांसमिशन, एप्कोटेक्स इंडस्ट्रीज, बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग, ब्लू स्टार, कैप्लिन पॉइंट लैब, सेंचुरी टेक्सटाइल, कोफोर्ज, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, हीरो मोटोकॉर्प, हिकल, इक्रा, IIFL फाइनेंस, P&G हेल्थ, प्राज इंडस्ट्रीज, रेमंड लिमिटेड, सलोरा एक्टिव फार्मा, सुंदरम फास्टनर्स, टाटा कंज्यूमर जैसी दिग्गज कंपनियों के रिजल्ट आने वाले हैं।

  • कोफोर्ज को 133 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। यह दिसंबर क्वॉर्टर में हुए 124 करोड़ रुपए के प्रॉफिट से 7.1% ज्यादा है। कंपनी ने हर शेयर पर 13 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
  • कैप्लिन पॉइंट लैब को 66.3 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। यह दिसंबर क्वॉर्टर से ढाई पर्सेंट ज्यादा है लेकिन पिछले मार्च क्वॉर्टर से 25% कम है। कंपनी ने डेढ़ रुपए का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। शेयर में लगभग 5% की तेजी है।



Log In Your Account