एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव, यहां FD कराने पर मिलेगा अधिकतम 5.75% ब्याज

Posted By: Himmat Jaithwar
5/6/2021

एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया है। अब 7 दिनों और 29 दिनों की FD पर 2.50% ब्याज मिलेगा। इसके अलावा अब आपको 5 से 10 साल की FD पर 5.75% ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 6 मई से लागू होंगी। इससे पहले इंडसइंड बैंक ने भी हाल ही में ने भी FD पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया था।

अब कितना ब्याज मिलेगा

अवधि नई ब्याज दर (% में)
7 दिन से 29 दिन 2.50
30 दिन से 90 दिन 3.00
3 से 6 महीने 3.50
6 से 11 महीने 25 दिन 4.40
11 महीने 25 दिन से 1 साल 5 दिन 5.10
1 साल 5 दिन से 1 साल 11 दिन 5.15
1 साल 11 दिन से 15 महीने 5.10
15 महीने से 18 महीने 5.20
18 महीने से 2 साल 5.25
2 साल से 5 साल 5.40
5 साल से 10 साल 5.75

इंडसइंड बैंक ने FD पर मिलने वाले ब्याज में की कटौती
इंडसइंड बैंक अब 7 से 30 दिनों की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 2.75% का ब्याज देगा। इंडसइंड बैंक में 31 से 45 दिनों की मैच्योरिटी वाले डिपॉजिट पर 3%, 46 से 60 दिनों की मैच्योरिटी पर 3.50% और 61 से 90 दिनों की मैच्योरिटी पर 3.75% ब्याज मिलेगा।

कितना मिलेगा ब्याज

अवधि ब्याज दर (% में)
7 से 30 दिनों तक 2.50
31 से 45 दिनों तक 3.00
46 से 60 दिनों तक 3.50
61 से 90 दिनों तक 3.75
91 से 120 दिनों तक 4.00
121 से 180 दिनों तक 4.50
181 से 210 दिनों तक 5.00
211 से 269 दिनों तक 5.25
270 से 354 दिनों तक 5.50
355 से 364 दिनों तक 6.00
1 साल से 61 महीनों तक 6.50
61 महीनों से ज्यादा 6.25

बीते 10 सालों में 9 से 6 से भी कम पर आई ब्याज दर
2011 में देश का सबसे बड़ा बैंक SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 9.25% तक का ब्याज दे रहा था। जो अब 5.40 पर आ गया है। इसके अलावा देश के ज्यादातर बड़े बैंक FD पर अधिकतम 5 से 6% तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

FD से ज्यादा ब्याज पाने के लिए क्या करें?
इस सवाल के जवाब में पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर और सीईओ पंकज मठपाल कहते हैं कि अगर आप कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपको FD से ज्यादा पैसे मिले और आपका पैसा भी सेफ रहे हो आप पॉस्ट ऑफिस की स्कीम्स या पब्लिक सेक्टर बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं।

पॉस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में मिल रहा FD से ज्यादा ब्याज

स्कीम ब्याज दर (%)
सुकन्या समृद्धि योजना 7.60
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 7.40
PPF 7.10
किसान विकास पत्र 6.90
नेशनल सर्टिफिकेट स्कीम 6.80
टाइम डिपॉजिट 6.70
मंथली इनकम स्कीम 6.60



Log In Your Account