चुनाव के बाद एक्शन में Mamata Banerjee, बंगाल में सख्त पाबंदियां लागू

Posted By: Himmat Jaithwar
5/5/2021

कोलकाता: विधान सभा चुनाव के बाद बंगाल में बढ़ने कोरोना मामलों पर आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद समीक्षा बैठक की. इस बैठक में बंगाल में पाबंदियां लागू करने का फैसला किया गया है. ममता ने इस समीक्षा बैठक के बाद कहा कि बंगाल के हिस्से की ऑक्सीजन कहीं और जा रही है और हम इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कोरोना के हालात को देखते हुए राज्य में सभी स्पा, पार्लर, शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे साथ ही सार्वजनिक कार्यक्रमों पर अगले आदेश तक रोक लगाई गई है. शादी समारोह में पुलिस की इजाजत के बाद 40 लोगों के शामिल होने की परमिशन दी जा सकती है. सभी बाजारों को बंद कर दिया गया है और दुकानों को सिर्फ सुबह 7-10 और शाम को 5-7 खोलने की इजाजत होगी.

इसके अलावा बंगाल में अगले आदेश तक लोकल ट्रेन सेवा बंद कर दी गई है और मेट्रो समेत राज्य परिवहन सेवा आधी क्षमता के साथ संचालित करने के आदेश हैं. किसी भी यात्री को कोलकाता एयरपोर्ट पर RTPCR टेस्ट के बगैर सात मई आधी रात के बाद से एंट्री नहीं दी जाएगी. यह टेस्ट भी 72 घंटे के भीतर किया गया हो.



Log In Your Account