आज 2 लाख पहुंच सकती है एक्टिव मरीजों की संख्या; सरकार ने केंद्र को भेजा मांग पत्र, रोज 650 टन ऑक्सीजन की दरकार

Posted By: Himmat Jaithwar
5/5/2021

राजस्थान में 2 दिन से कोरोना संक्रमितों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर दर्ज की गई। रिकवरी दर भी बढ़ रही है, पर यह राहत की बात नहीं है। एक्टिव केस अब भी सरकार की नींद उड़ाए हुए हैं। प्रदेश में मौजूदा समय में 1.97 लाख एक्टिव केस हैं, जो पूरे देश का 5.65 फीसदी है। आशंका है कि बुधवार (आज) यह संख्या 2 लाख के पार चली जाएगी। राज्य सरकार ने ऐसी ही विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। ऑक्सीजन, दवाएं, आईसीयू बेड की मांग लगातार की जा रही है।

वर्तमान में राज्य में प्रतिदिन 380 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन की मांग है। 10 मई तक यह मांग 650 मीट्रिक टन तक पहुंचने की संभावना है। सरकार की ये मांग दर्शाती है कि आने वाले समय में एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ गंभीर केस और ज्यादा बढ़ने की आशंका है। ऑक्सीजन के अलावा राज्य सरकार ने केंद्र से 500 हाईफ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट वाले आईसीयू विद वेंटिलेटर बेड और 1000 लो-फ्लो सपोर्ट वाले आईसीयू विद वेंटिलेटर बेड की मांग की है। साथ ही, 5 हजार से ज्यादा डी-टाइप ऑक्सीजन सिलेण्डर और 40 ऑक्सीजन कैरियर टैंकर उपलब्ध करवाने का मांग पत्र भेजा है।

पिछले सात दिन में राज्य में बढ़ी-घटी पॉजिटिविटी दर

तारीख सैंपल केस पॉजिटिविटी दर
4 मई 99,418 16,974 17 %
3 मई 48,801 17,296 35 %
2 मई 84,735 18,298 21 %
1 मई 84,180 17,652 20 %
30 अप्रैल 82,191 17,155 20 %
29 अप्रेल 85,373 17,269 20 %

5 जिलों में 51 फीसदी से ज्यादा एक्टिव केस
राजस्थान में वर्तमान में जितने एक्टिव मरीज हैं, उसमें 4 ऐसे जिले है, जहां 10 हजार या उससे ज्यादा एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा केस जयपुर में 45 हजार 485 है, जबकि जोधपुर में 24 ,903 केस है। इसी तरह अलवर में 11 हजार 33 और उदयपुर में 10,526 एक्टिव केस मौजूदा समय में हैं। इन जिलों के अलावा भीलवाड़ा 9 हजार 157 एक्टिव केस के साथ राज्य में पांचवे नंबर पर है। इन पांचों जिलों में मौजूद एक्टिव केस राज्य में कुल एक्टिव केसों का 51 फीसदी से ज्यादा है।

देश में पांचवें नंबर पर राजस्थान
देशभर में एक्टिव केसों की संख्या के अनुसार राजस्थान 5वें नंबर पर आता है। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 6 लाख 41हजार 910 है, जबकि दूसरे नंबर पर कर्नाटक (4,64,363), तीसरे नंबर पर केरल (3,56,868) और चौथे नंबर पर उत्तर प्रदेश (2,72,568) है। इन सब में रिकवरी रेट के मामले में राजस्थान की स्थित बहुत खराब है।

कल सबसे ज्यादा 99 हजार 418 सैंपल की जांच
राजस्थान में कोरोना की स्थिति देखें तो मंगलवार को सबसे ज्यादा 99 हजार 418 सैंपल की जांच एक दिन में हुई। इनमें से 16 हजार 974 सैंपल पॉजिटिव मिले। वहीं मंगलवार को रिकवरी दर भी सोमवार की तुलना में 18% ज्यादा रही। कल 14 हजार 146 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य की पूरी रिपोर्ट देखें तो अब तक कोरोना से 6.68 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 4 हजार 866 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।



Log In Your Account