प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश PM जॉनसन आज शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे; कोरोना के बीच सहयोग पर चर्चा होगी

Posted By: Himmat Jaithwar
5/4/2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ वर्चुअल समिट में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस समिट का मकसद रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करना है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेता कोरोना के बीच सहयोग और महामारी से लड़ने के वैश्विक प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे।

जॉनसन की भारत यात्रा दो बार रद्द हो चुकी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को अप्रैल में भारत का दौरा करना था, लेकिन भारत में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। इससे पहले उन्हें 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जनवरी में भारत का दौरा करना था। उस वक्त तब UK में कोरोना के हालात की वजह से उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी थी।

2030 का रोडमैप भी होगा तैयार

  • वर्चुअल समिट के दौरान एक व्यापक रोडमैप 2030 भी लॉन्च किया जाएगा, जो अगले दस साल में भारत-ब्रिटेन सहयोग को और अधिक बढ़ाने के साथ ही और गहरा करने में मदद करेगा। लोगों के बीच संबंध, व्यापार, समृद्धि, रक्षा, सुरक्षा, जलवायु कार्रवाई और स्वास्थ्य सेवा को और बढ़ाएगा।
  • केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों G-7 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए लंदन की यात्रा पर हैं, जिसमें भारत को एक अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है। यहां वे ब्रिटेन की द्विपक्षीय यात्रा भी करेंगे और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ भी बैठक करेंगे।



Log In Your Account