नई दिल्लीः इन दिनों में देश में कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है. अब सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी वैक्सीन देनी शुरू कर दी है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. लेकिन रजिस्ट्रेशन के दौरान की गई एक गलती आपको कंगाल कर सकती है! दरअसल साइबर अपराधी गलत लिंक भेजकर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं.
मोबाइल पर भेज रहे फर्जी रजिस्ट्रेशन लिंक
दरअसल साइबर अपराधी लोगों के मोबाइल नंबर और वाट्सएप पर कोरोना वैक्सीन के लिए एक फर्जी लिंक भेज रहे हैं. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी डिटेल्स भरने के लिए कहा जाता है. इसके बाद साइबर अपराधी वैक्सीनेशन प्रोग्राम से जुड़े कर्मचारी बनकर उक्त व्यक्ति को फोन करते हैं और उनसे ओटीपी पूछकर व्यक्ति का बैंक खाता खाली कर देते हैं. बता दें कि रांची में ऐसे मामले सामने आए हैं. जिसके बाद पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
अपराधियों ने तैयार की वैक्सीनेशन प्रोग्राम से मिलती जुलती वेबसाइट
कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि आप सही वेबसाइट पर ही लॉगइन कर रहे हैं या नहीं. दरअसल साइबर अपराधियों ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम से मिलती जुलती वेबसाइट तैयार की हुई है. ऐसे में लोग लापरवाही में फर्जी वेबसाइट पर अपनी पर्सनल डिटेल्स डाल रहे हैं. जिनके आधार पर साइबर अपराधी व्यक्ति के बैंक अकाउंट की डिटेल्स निकाल लेते हैं और फिर ओटीपी मांगकर बैंक अकाउंट खाली कर दे रहे हैं.
मोबाइल हैक होने का भी डर
कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर अपराधी लिंक के जरिए फोन पर मालवेयर भेज रहे हैं. जिसके बाद लिंक पर क्लिक कर व्यक्ति का मोबाइल हैक हो जाता है और उसके बाद अपराधी मोबाइस से मनी वॉलेज के जरिए पैसों की चपत लगा देते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, तो साइबर अपराधियों से बचकर रहें और पूरी सावधानी बरतें.