'शूटर दादी' के निधन से Taapsee Pannu और Bhumi Pednekar हुईं इमोशनल, ऐसे किया याद

Posted By: Himmat Jaithwar
5/1/2021

नई दिल्ली: शूटर दादी चंद्रो तोमर (Shooter Dadi Chandro Tomar) का शुक्रवार को कोरोना (Covid 19) से निधन हो गया. उन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि 2019 में आई फिल्म 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) में चंद्रो तोमर और प्रकाशी तौमर के जीवन की कहानी दिखाई गई थी.

भूमि ने निभाया था किरदार 

फिल्म 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) में चंद्रो की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का कहना है कि चंद्रो तोमर का निधन उनके लिए एक 'व्यक्तिगत क्षति' है. भूमि ने कहा, 'यह जानना बहुत दुखद है कि चंद्रो दादी अब हमारे बीच नहीं रहीं. ये मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वह अपने रूल खुद बनाती थीं और अपना रास्ता खुद चुनती थीं. उनका प्रकाशी दादी के साथ एक सुंदर रिश्ता था और दोनों ने साथ में कईयों की जिंदगी पर प्रभाव डाला था.'



एक्ट्रेस कहती है, 'मैं उनका किरदार निभाने के लिए खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं और मुझे उनके जीवन के बारे में जानने का मौका मिला.' एक्ट्रेस का कहना है कि वह उन्हें हमेशा याद रखेंगी.

तापसी भी हुई इमोशनल 

ट्विटर पर उनके साथ एक तस्वीर साझा करते हुए, प्रकाशी तोमर की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कहा, 'प्रेरणा के लिए आप हमेशा याद की जाएंगी. आप उन सभी लड़कियों में हमेशा जीवित रहेंगी जिन्हें आपने जीने की उम्मीद दी थी.'

वहीं रणदीप हुड्डा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शूटर दादी को याद किया.



Log In Your Account