मुम्बई। घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद तेजी का रुझान बना हुआ है। बीएसई सेंसेक्स 250 पॉइंट यानी 0.5% से ऊपर 50,000 के पास ट्रेड कर रहा है। एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 88 पॉइंट यानी 0.60% उछलकर 14,950 के पास पहुंच गया है।
BSE के अहम इंडेक्स
गुरुवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 50 हजार और निफ्टी 15 हजार के पार हो गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 15,044 तक गया था लेकिन बिक्री बढ़ने पर 14,814 तक गिर गया।
10.45 बजे बाजार में बिकवाली का दौर चला और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में आ गए। लेकिन निचले लेवल पर जोरदार खरीदारी होने से दोनों इंडेक्स फिर से हरे निशान में आ गए। वायदा बाजार में आज सौदों के निपटान का दिन है, इसलिए शेयर बाजार में हलचल ज्यादा है।
सुबह 11.30 बजे बीएसई के 1,173 शेयरों में तेजी जबकि 1,518 शेयरों में कमजोरी थी। दोपहर तक स्थिति काफी सुधरी लेकिन बाजार में व्यापक रूप से कमजोरी का रुझान है। हालांकि एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में मजबूती है जबकि 21 में कमजोरी का रुझान है।
शेयरों में ऊंचे लेवल पर बिक्री की शुरुआत 9.45 बजे के बाद हुई। अब तक के कारोबार के हिसाब से बाजार में ऊंचे स्तरों पर बिक्री और निचले लेवल पर खरीदारी का रुझान बना हुआ है। शेयर बाजार में तेजी और मंदी के दाव लगाने वालों के बीच खींचतान चल रही है।
BSE सेंसेक्स
आज बीएसई सेंसेक्स 360.02 अंक और एनएसई निफ्टी 114.45 पॉइंट की मजबूती के साथ खुला। बुधवार को शेयर बाजार अच्छी खासी बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 789.70 पॉइंट ऊपर 49,733.84 पॉइंट पर रहा था। वहीं, निफ्टी 211.50 अंक ऊपर 14,864.55 पर बंद हुआ था।
मेटल शेयरों में खरीदारी का सपोर्ट
बाजार को मेटल शेयरों में खरीदारी का सपोर्ट मिल रहा है। इसका बीएसई सेक्टर इंडेक्स 2% ऊपर चल रहा है। जहां तक बाजार को सपोर्ट देने वाले सेक्टरों की बात है तो मेटल, फार्मा और एनर्जी में मजबूती का रुझान है। सबसे ज्यादा कमजोरी सरकारी बैंकों, मीडिया और ऑटो शेयरों में नजर आ रही है। लार्ज और मिड कैप शेयरों में सुस्ती के बीच स्मॉल कैप शेयरों में ज्यादा मजबूती दिख रही है।