अहमदाबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मंगलवार को खेले गए IPL मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसको लेकर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. इस मैच में KKR के डगआउट की तरफ से कोडवर्ड के जरिए कुछ संदिग्ध इशारे किए गए थे, जिस पर काफी सवाल उठ रहे हैं.
KKR की इस हरकत पर उठे सवाल
सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सनसनी मचा दी है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के एनालिस्ट नाथन लीमन ने डगआउट से एक प्लेकार्ड दिखाया, जिसमें '54' लिखा हुआ था.
क्या है '54' नंबर का राज?
जब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम का स्कोर 9.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन था, तब पारी का 10वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा डाल रहे थे और क्रीज पर पंजाब के बल्लेबाज मोइजेस हेनरिक्स मौजूद थे. तभी कोलकाता के डगआउट की तरफ से '54' नंबर का प्लेकार्ड दिखाया गया.
कोलकाता की हरकत पर भड़के सहवाग
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग कोलकाता नाइट राइडर्स की इस हरकत पर जमकर भड़के हैं. सहवाग ने क्रिकबज से कहा, 'हमने इस तरह के कोड लैंग्वेज सिर्फ आर्मी में ही देखे हैं. मुझे लगता है कि "54" उनके प्लान का कोई नाम था, जिसके तहत वो शायद उस समय किसी खास बॉलर से गेंदबाजी कराना चाह रहे हों. मैं समझता हूं कि डगआउट से मैनेजमेंट और कोच कप्तान की कुछ मदद करना चाहते थे.'
मॉर्गन पर उठाए सवाल
सहवाग ने कहा, 'इसमें ज्यादा बहस करने की बात नहीं है. लेकिन अगर डगआउट से ही फैसले लिये जाएंगे तो फिर कोई भी कप्तान बन सकता है. इयोन मॉर्गन जिस चीज के लिए जाने जाते है और जिसके दम पर उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था, उनका रोल अब काफी कम रह गया है.'
वीरू के निशाने पर आए मॉर्गन
सहवाग ने आगे कहा, 'बैकरूम स्टाफ से मदद लेना कोई गलत बात नहीं है. लेकिन कप्तान के पास इतनी समझ होनी चाहिए कि किस गेंदबाज का उपयोग कब करना है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि बाहर से मदद न लें, क्योंकि कभी-कभी 25 वां खिलाड़ी भी अच्छा सुझाव दे सकता है. लेकिन यह सुझाव थोड़े-बहुत होने चाहिए, जो कप्तान की मदद करे. मैंने इस बारे में इस तरीके से नहीं सोचा था. यदि कप्तान कुछ भूल गया है और 'कोड वर्ड' उसे याद दिलाता है, तब इसमें कोई समस्या नहीं है.'
कोलकाता ने पंजाब को हराया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान इयोन मोर्गन की संयमभरी पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 9 विकेट पर 123 रनों पर रोक दिया और फिर उसने 16.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 124 रनों का आसान सा लक्ष्य हासिल कर लिया.