हनुमान जयंती के मौके पर मंगलवार को होने वाले कई प्रमुख कार्यक्रमों का भक्तों के लिए लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। कोरोना के संक्रमण और कर्फ्यू को देखते हुए मंदिरों के द्वारा इस बारे में रणनीति बनाई है। इस बार भी हनुमान जंयती का लाभ घर में बैठे भक्तजन ज्यादा से ज्यादा ले सकें, इसके लिए मंदिरों की ओर से विशेष प्रयास किए गए हैं।
हनुमान जयंती का त्योहार वैसे तो हमेशा हनुमान मंदिरों में कुछ विशेष उत्साह के साथ मनाया जाता है। भक्त भी बड़ी संख्या में मंदिर पर पहुंचकर बाबा के श्रृंगार के दर्शन करते हैं और हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत आदि का पाठ करने के साथ ही साथ शहर में अनेक स्थानों पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन भी किया जाता है। इस साल भी हनुमान जयंती का त्योहार दूसरी बार कोरोना के संक्रमण के गंभीर दौर में आया है।
मंडोर के बाहर से दर्शन करते भक्त
शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित सुभाष चौक के हनुमान मंदिर की गणना शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों के रूप में की जाती है। इस मंदिर पर हर दिन ही बड़ी संख्या में भक्त हनुमान जी के दर्शन करने के लिए पहुंचते रहे हैं। हनुमान जयंती के मौके पर इस मंदिर पर श्रीराम भक्त हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत हनुमान जी का भव्य स्वर्ण श्रृंगार दर्शन होंगे।
मंदिर में नित्य आरती रात्रि 8 बजे होगी। मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि कोरोना की महामारी और प्रशासन की गाइड लाइन के चलते सभी भक्त मंडल से निवेदन है कि अपने अपने निवास स्थान से ही मंदिर के फेसबुक पेज पर दर्शन प्राप्त करें। आरती का सीधा प्रसारण पेज पर किया जाएगा। करीब 132 वर्ष पुराने रणजीत हनुमान मंदिर में सोमवार की रात से ही विशेष अनुष्ठान का सिलसिला शुरू हो गया। सोमवार की रात विशेष अभिषेक कर प्रभु का श्रृंगार किया गया।