बीजेपी सांसद की मदद:ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के लिए प्रवेश वर्मा देंगे ‌‌‌‌‌‌1 करोड़ ‌‌रुपए, गंभीर दिल्लीवालों को मुफ्त में ऑक्सीजन और दवाइयां बांटेंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
4/26/2021

पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति छोड़कर दिल्ली सरकार के अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। सांसद वर्मा ने कहा है कि आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं, मिलकर साथ काम करने का समय है।

कोरोना महामारी ने केजरीवाल सरकारी की स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है। इसलिए अगर केजरीवाल सरकार मंजूरी देती है तो दीन दयाल अस्पताल में अपनी तरफ से ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के लिए एक करोड़ रुपये की सहयोग राशि देने को तैयार हूं, ताकि दिल्ली की जनता को बचाया जा सके।

वर्मा ने कहा कि इस प्लांट के निर्माण के सांसद वर्मा ने कहा कि दिल्ली इस वक्त पूरी तरह से कोरोना की गिरफ्त में आ चुका है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री केजरीवाल मल्टी कैमरे से विज्ञापन और खुद का चेहरा चमकाने में व्यस्त हैं।

गंभीर दिल्लीवालों को मुफ्त में ऑक्सीजन और दवाइयां बांटेंगे

कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद गौतम गंभीर दिल्ली भर में जरूरतमंद परिवारों को ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयां मुफ्त में सुलभ कराएंगे। पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद कोरोना पीड़ित उनके कार्यालय 22 पूसा रोड और सांसद कार्यालय जागृति एन्क्लेव पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच मदद लेने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों को ऑक्सीजन और दवा लेने के लिए सिर्फ डॉक्टर की पर्ची और आधार कार्ड दिखाना जरूरी है। गम्भीर के पूर्वी दिल्ली के कार्यालय में मुफ्त दवा देने का काम पिछले एक सप्ताह से लगातार चल रहा है।

गौतम गम्भीर ने कहा कि दिल्ली उनका घर है और संकट की इस घड़ी में मैं अपनी अंतिम सांस तक यहां के लोगों के लिए काम करता रहूंगा। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठे वादों का आरोप लगाते हुए कहा कि वे देश के अकेले मुख्यमंत्री हैं जो जनता के लिए कुछ करने की बजाय अपने कागजी काम के प्रचार पर 600 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।



Log In Your Account