प्रियंका चोपड़ा की 'द व्हाइट टाइगर' अवॉर्ड से चूकी, 'नोमाडलैंड' बेस्ट पिक्चर समेत 3 कैटेगरी में जीती और 73 साल की यूह-जुंग यून ने रचा इतिहास

Posted By: Himmat Jaithwar
4/26/2021

93वीं ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा के हाथ निराशा लगी है। उनकी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। लेकिन इस कैटेगरी में यह अवॉर्ड 'द फादर' के नाम रहा। अवॉर्ड्स हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में घोषित किए गए, जिनमें 'नोमाडलैंड' का बोलबाला रहा। फिल्म ने तीन अवॉर्ड्स बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्ट्रेस (फ्रांसिस मैकडोर्मंड) और बेस्ट डायरेक्शन (क्लोए झाओ) अपने नाम किए।

एंथोनी सबसे उम्रदराज बेस्ट एक्टर
93वें ऑस्कर में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड 83 साल के एंथोनी हॉपकिंस ने फिल्म 'द फादर' के लिए जीता। वे इस कैटेगरी में ऑस्कर जीतने वाले सबसे उम्रदराज एक्टर हो गए हैं। इससे पहले 2011 ने क्रिस्टोफर प्लमर ने 82 साल की उम्र यह 'बिगिनर्स; के लिए यह अवॉर्ड अपने नाम किया था।

एंथनी हॉपकिंस को दूसरी बार ऑस्कर में बेस्ट एक्टर चुना गया है। इससे पहले 1991 'द साइंस ऑफ द लैम्ब्स' के लिए यह अवॉर्ड मिला था।
एंथनी हॉपकिंस को दूसरी बार ऑस्कर में बेस्ट एक्टर चुना गया है। इससे पहले 1991 'द साइंस ऑफ द लैम्ब्स' के लिए यह अवॉर्ड मिला था।

73 साल की यूह-जुंग यून ने रचा इतिहास

73 साल की साउथ कोरियाई एक्ट्रेस यूह-जुंग यून ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत इतिहास रच दिया। यह अवॉर्ड जीतने वाली वे साउथ कोरिया की पहली और एशिया की दूसरी एक्ट्रेस हैं। एशिया में पहला सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड जापानी-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर मियोशी उमेकी को 1958 में फिल्म 'सायोनारा' के लिए मिला था।

60 के दशक से टीवी और 70 के दशक से फिल्मों में लगातार काम कर रहीं यूह-जुंग यून को करियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
60 के दशक से टीवी और 70 के दशक से फिल्मों में लगातार काम कर रहीं यूह-जुंग यून को करियर का पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।

भारतीय मूल के सावन कोटेचा चूके

भारतीय मूल के अमेरिकी म्यूजिक प्रोड्यूसर सावन कोटेचा 'यूरोविजन सॉन्ग कॉन्टेस्ट: दस्टोरी ऑफ फायर सागा' फिल्म के सॉन्ग ‘हुसाविक’ के लिए ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में मनोनीत हुए थे। लेकिन इस कैटेगरी में फिल्म 'जुडास एंड दी ब्लेक मसीह' के सॉन्ग ‘फाइट फॉर यू' ने बाजी मार ली।

विनर्स की लिस्ट

कैटेगरी विजेता फिल्म
बेस्ट एक्टर (लीडिंग रोल) एंथोनी हॉपकिंस द फादर
बेस्ट एक्ट्रेस (लीडिंग रोल) फ्रांसिस मैकडोर्मंड नोमाडलैंड
बेस्ट पिक्चर नोमाडलैंड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग फाइट फॉर यू (एच ई आर डेरन एमिल और टिआरा थोमस) जुडास एंड द ब्लैक मसीह
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर ट्रेंट रेजनो, एटिकस रोज और जॉन बतिस्ते सोल
जीन हरशॉल्ट ह्यूमनिटेरियन अवॉर्ड टेलर पैरी
बेस्ट फिल्म एडिटिंग मिक्केल ई जी निएल्सन साउंड ऑफ मेटल
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी Erik Messerschmidt मांक
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन बर्ट (प्रोडक्शन डिजाइन), जैन पास्केले (सेट डिजाइन) मांक
बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल यूह-जुंग यून मिनारी
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स एंड्रू जैक्सन, डेविड ली, एंड्रू लॉकले और स्कॉट फिशर टेनेंट
बेस्ट डॉक्युमेंट्री (फीचर) माय ऑक्टोपस टीचर
बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट) कोलेट
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म सोल
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म इफ एनिथिंग हैपन्स आई लव यू
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स
बेस्ट साउंड साउंड ऑफ मेटल
बेस्ट डायरेक्शन क्लोए झाओ नोमाडलैंड
जीन हरशॉल्ट ह्यूमनिटेरियन अवॉर्ड द मोशन पिक्चर एंड टेलीविजन फंड
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन एन रोथ मा रैनिज ब्लैक बॉटम
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल मिया नील, सेर्गियो लोपेज, रिवेरा, जैमिका विल्सन मा रैनीज ब्लैक बॉटम
बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल डैनियल कलूया
नेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म एनादर राउंड
बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले फ्लोरियन जेलर, क्रिस्टोफर हैम्पटन द फादर
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले एमरेल्ड फेनेल प्रोमिसिंग यंग वीमेन

कोरोना के दौरान नो मास्क पॉलिसी

कोरोना महामारी के चलते इस बार ऑस्कर सेरेमनी बहुत छोटे रूप में रखी गई थी। इसे 225 देशों में टेलीकास्ट किया गया। सेरेमनी नो मास्क पॉलिसी के साथ हुई। हालांकि, एक्टर और दूसरे सेलेब्स को तभी मास्क हटाने की अनुमति थी, जब वे कैमरे के सामने हों और कैमरे चालू हों। इसके बाद उन्हें फेस मास्क पहनना जरूरी था।

इन फिल्मों को मिले 5 से ज्यादा नॉमिनेशन

नॉमिनेशन सेरेमनी में मांक को 10, द फादर को 6, जूडास एंड द ब्लैक मसीह को 6, मिनारी को 6, नोमाडलैंड को 6 साउंड ऑफ मेटल को 6, द ट्रायल ऑफ द शिकागो को 6, मा रैनीज ब्लैक बॉटम को 5, प्रॉमिसिंग यंग वूमेन को 5 नॉमिनेशन मिले थे। नॉमिनेशन सेरेमनी को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने होस्ट किया था। हालांकि मेन इवेंट में इस बार भी कोई होस्ट नहीं था।



Log In Your Account