नई दिल्ली: एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने अपने क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट (Crew Dragon Spacecraft) के लिए 4 एस्ट्रोनॉट्स (Astronauts) को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) लॉन्च किया था. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पहले से 7 ऐस्ट्रोनॉट्स मौजूद थे.
स्पेस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं
जब 4 और एस्ट्रोनॉट्स (Astronauts) ISS पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद एस्ट्रोनॉट्स ने गले मिलकर उनका स्वागत किया. ISS पर इस मुलाकात का वीडियो भी बनाया गया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नासा ने ये वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. जिस पर लोगों ने रिएक्शन देते हुए कहा कि क्या अंतरिक्ष में कोरोना नहीं है? वहां सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत नहीं है क्या?
नासा का ट्वीट
नासा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'क्रू-2 स्पेस स्टेशन पर आपका स्वागत है. ऑर्बिटिंग लेबोरेटरी में अब 11 ह्यूमन हैं.'
एस्ट्रोनॉट्स को किया गया था क्वारंटीन
जान लें कि स्पेस में जाने से पहले इन चार एस्ट्रोनॉट्स को 2 से 3 हफ्तों के लिए क्वारंटीन किया गया था. इस दौरान उन्होंने सीमित लोगों से ही मुलाकात की. बता दें कि ये क्वॉर्टर नासा (NASA) के केनेडी एंड जॉनसन स्पेस सेंटर (Kennedy & Johnson Space Center) और रोस्कॉसमॉस (Roscosmos) के साउथ कजाकिस्तान (South Kazakhstan) के बायकोनूर कॉस्मोड्रोम (Baikonur Cosmodrome) में स्थित हैं.
इतना ही नहीं स्पेस मिशन (Space Mission) से लौटने वाली टीमों को भी क्वारंटीन (Quarantine) किया जाता है. जिससे बाहरी दुनिया का संक्रमण धरती (Earth) पर न आए. नासा (NASA) ने अपने Apollo-11, 12, 13 और 14 मिशन की चंद्रमा (Moon) से वापसी के बाद एस्ट्रोनॉट्स को क्वारंटीन किया था.