आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 12 साल के बच्चे ने पबजी गेम की नकल करिते हुए पड़ोस में रहने वाले चार साल के बच्चे की गर्दन मरेाड़ दी। जिससे उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आरोपी ने अपने मामा के साथ मिलकर मृतक के गले में फंदा डाल दिया और उसके शव को भूसे में दबा दिया। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है। जबकि, उसके मामा को जेल भेज दिया है।
थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव कठवारी निवासी शमशेर की चार वर्षीय बेटी निम्मी 2 अप्रैल को घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अगले दिन उसका शव भूसे में मिला था। परिजनों ने किसी से रंजिश होने से इंकार किया था। लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई। शरीर के अन्य जगहों पर चोट नहीं थी।
एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि, बच्ची का शव उसके पिता के घर के बाड़े से ही बरामद किया गया था। शक के आधार पर पुलिस ने शमशेर के घर में किराए पर रहने वाले सोहन से पूछताछ की तो उसने बताया कि, उसे इस बारें में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन निम्मी की चप्पल बाड़े में पड़ी देखी थी। पुलिस ने चप्पल को बरामद किया तो सोहन पर शक और गहरा हो गया।
सख्ती से पूछताछ करने पर सोहन ने अपना जुर्म कबूल लिया। बताया कि, उसका नाबालिग भांजा घर आया हुआ था। भांजा पबजी गेम खेलने का आदी था। दो अप्रैल की शाम उसने एक एक्शन कॉपी करते हुए मासूम बच्ची को पकड़ लिया और गर्दन पकड़ कर उठा लिया। जैसे गर्दन पकड़ कर उठाया वैसे ही बच्ची की मौत हो गयी। भांजा डर गया, लिहाजा शव को छोड़ कर भाग गया। भांजे ने ये बात अपने मामा सोहन को बताई तो सोहन ने गुमराह करने के लिए बच्ची की गर्दन में रस्सी डाली और शव को भूसे में छिपा दिया।