रद्द हो सकती हैं परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा मंडल कर रहा विचार

Posted By: Himmat Jaithwar
4/22/2021

रायपुर: Chhattisgarh 10th Board Exam: छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा विभाग (Chhattisgarh State Education Department) केंद्र की तरह फैसला लेते हुए 10वीं बोर्ड (CG 10th Board Exams) की परीक्षाओं को रद्द कर सकता है. कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय शिक्षा विभाग ने फैसला लेते हुए CBSE की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया था. वहीं अब प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मामले से जुड़ी फाइल को विचार के लिए आगे भेजा गया है.

15 अप्रैल को होनी थी परीक्षा
प्रदेश में 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 अप्रैल से होनी थीं, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इन्हें स्थगित करने का फैसला लिया गया. वहीं संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए शिक्षा मंडल ने परीक्षा को रद्द करने पर विचार किया है. सुझाव से जुड़ी फाइल को विचार करने के लिए उच्च स्तर तक भेजा गया, उम्मीद है कि इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

इस तरह तैयार होगा परीक्षा परिणाम

केंद्र सरकार ने CBSE (Central Board of Secondary Education) 10वीं की परीक्षा रद्द की, वहीं 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया. 10वीं में प्री-बोर्ड व आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को अंक देने का निर्णय लिया गया. उसी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी आंतरिक मूल्यांकन या प्री-बोर्ड परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर ही रिजल्ट बनाया जा सकता है.



Log In Your Account