एक दिन में रिकॉर्ड 2 हजार संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में करीब 3 लाख नए केस आए

Posted By: Himmat Jaithwar
4/21/2021

नई दिल्ली। देश में लगातार चौथे दिन ढाई लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए हैं. अबतक कुल 27 करोड़ से ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. रोजाना पॉजिटिविटी रेट 18 फीसदी से ज्यादा है.
नई दिल्ली: देशभर में 13 करोड़ कोरोना टीके लगाए जाने के बावजूद महामारी का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 295,041 नए कोरोना केस आए और 2023 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 1,67,457 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शनिवार को 259,167 नए केस आए थे.

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति- 
कुल कोरोना केस- एक करोड़ 56 लाख 16 हजार 130
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 32 लाख 76 हजार 39
कुल एक्टिव केस- 21 लाख 57 हजार 538
 कुल मौत- 1 लाख 82 हजार 553 
कुल टीकाकरण- 13 करोड़ 1 लाख 19 हजार 310 डोज दी गई

महाराष्ट्र में कल 519 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62,097 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,60,359 हो गई. इसके अलावा 519 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 61,343 तक पहुंच गई है. कल 54,224 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 32,13,464 हो गई है. राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 6,83,856 हो गई है.

पीएम मोदी की राज्य सरकारों से अपील 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संदेश के दौरान राज्य सरकारों से श्रमिकों का भरोसा जगाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका, कम से कम प्रभावित हों.
पीएम मोदी ने कहा," मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें. राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा. हम सभी का प्रयास, जीवन बचाने के लिए तो है ही, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका, कम से कम प्रभावित हों."

13 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके दिए गए 
देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 20 अप्रैल तक देशभर में 13 करोड़ 1 लाख 19 हजार 310 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 30 लाख टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जाएगा.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.17 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 85 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 13 फीसदी से ज्यादा हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.



Log In Your Account