बैंक कर्मचारियों के लिए आफत बना कोरोना, गुजरात में एक महीने में कोविड से 30 की मौत

Posted By: Himmat Jaithwar
4/20/2021

अहमदाबाद। बैंकों की एक प्रमुख कर्मचारी यूनियन ने दावा किया है कि गुजरात में अब तक 15,000 बैंक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। वहीं दूसरी लहर के दौरान पिछले एक महीने में 30 कर्मचारियों की जान गई है। मौजूदा स्थिति के मद्देनजर महा गुजरात बैंक कर्मचारी संघ एमजीबीईए) ने नकदी निकासी के घंटों में कटौती,अतिरिक्त छुट्टियां दिये जाने तथा काम के घंटों में छूट की मांग की है।
ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन से संबद्ध यूनियन ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है। मुख्यमंत्री राज्यस्तरीय बैंकिंग समिति एसएलबीसी) के चेयरमैन भी हैं। एमजीबीईए ने कहा कि गुजरात में करीब 9,900 बैंक शाखाओं में 50,000 बैंक कर्मचारी कार्यरत हैं।पत्र में कहा गया है कि इस तरह की रपटों के बाद कि कोविड-19 हवा से फैलता है, बैंक कर्मचारी शाखा परिसर में घुसने या ग्राहकों से बातचीत करने में भी डरने लगे हैं।
यूनियन ने कहा है कि पिछले एक माह के दौरान 30 बैंक कर्मियों की संक्रमण से जान गई है। कई शाखाओं में तो सभी कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं।यूनियन ने रूपाणी से कोविड की दूसरी लहर के मद्देनजर बैंक कर्मचारियों को कुछ छूट देने की मांग की है।



Log In Your Account