वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए केंद्र ने कोविड शील्ड और को वैक्सीन को दिया 2 महीने का एडवांस

Posted By: Himmat Jaithwar
4/20/2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से बेकाबू होता दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस बेबाबू हुई महामारी को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने हर वो कदम उठा रही है जिससे देश में टीकाकरण को रफ्तार मिल सकें।

100 फीसदी दिया एडवांस 
हाल ही में मिली खबर के मुताबिक देश में वैकेसीनेशन की रफ्तार को तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक को दो महीने का 100 फीसदी एडवांस दे दिया है। जिससे टीका बनाने में किसी भी तरह की रुकावट न आए है।

दिए इतने रुपए 
आपको बता दें कि सोमवार शाम सरकार ने फैसला लिया कि अब देश में 18 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे में वैक्सीन की कमी न हो इसलिए केंद्र सरकार ने दोनों वैक्सीन बनाने वाली कंपनी को 4 हजार 500 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 3000 करोड़ रुपए और कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक को 1500 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

देश में कोरोना का कहर 
देश में कोरोना के दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। इसका कहर लगातार जारी है, मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटों में सामने आए 2 लाख 59 हजार से ज्यादा नए केस और 1761 की मौत हो गई, वहीं कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है और कुल मौतों की संख्या 1,80,530 पर पहुंच गई है। देश में अब कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 53 लाख तक पहुंच गया है। इतने अधिक कोरोना केसों के मामले में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।

दिल्ली में लगा लॉकडाउन
कोरोना के मद्देनजर दिल्ली में आज से एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है। संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 86 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,29,53,821 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.19 प्रतिशत हो गई है।

78 प्रतिशत से अधिक मामले 10 राज्यों में 
कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों के 78.58 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान समेत 10 राज्यों में सामने आए हैं। नए मामलों के 78.58 प्रतिशत मामले जिन 10 राज्यों में सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल हैं। महाराष्ट्र में सर्वाधिक 68,631 नए मामले, उत्तर प्रदेश में 30,566 और दिल्ली में 25,462 मामले मिले।



Log In Your Account