नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप का असर चुनाव आयोग पर भी पड़ा है. खबर है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कोविड-19 का शिकार हो गए हैं. खास बात है कि संक्रमण के दौर भी दोनों अधिकारियों ने चुनाव संबंधी काम जारी रखा है. फिलहाल दोनों अधिकारी होम क्वारंटीन हैं और घर से ही वर्चुअली मीटिंग में शामिल हो रहे हैं.
बीते हफ्ते चंद्रा ने संभाला था पद
कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा के पद छोड़ने के बाद सुशील चंद्रा ने यह जिम्मेदारी संभाली थी. उन्होंने 13 अप्रैल को पद संभाला था. भारत के 24वें चुनाव प्रमुख बने चंद्रा को 14 फरवरी 2019 को चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था. अरोरा, अशोक लवासा के साथ मिलकर वे उस साल लोकसभा चुनाव कार्यक्रम में शामिल रहे थे.