देश में कोरोनावायरस की बेकाबू रफ्तार के बीच पीएम मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को भी पीएम मोदी वैक्सीन निर्माताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीक करेंगे. इस दौरान कोरोना स्थिति और टीकाकरण को लेकर अहम चर्चा की जाएगी.
बैठक आज सुबह 11 बजे होगी.
सोमवार को भी पीएम मोदी ने देश भर के प्रमुख डॉक्टरों के साथ बैठक की, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. वहीं, इससे पहले 17 अप्रैल को हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने जोर देकर कहा था कि परीक्षण, ट्रैकिंग और उपचार का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के साथ-साथ पूरी राष्ट्रीय क्षमता का उपयोग करने के प्रयास करें.
पीएम मोदी लगातार कर रहे बैठकें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महामारी की स्थिति को लेकर इनदिनों काफी बैठकें कर चुके हैं. आज भी उन्होंने देश भर के प्रमुख डॉक्टरों से बातचीत की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भी इस बैठक में शामिल थे. इससे पहले उन्होंने सुबह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कई तरह के दिशा-निर्देश दिए जिनकी मदद से कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा.
एक दिन में 2.74 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज
देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है. रोज कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश में पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1,619 से अधिक लोगों की मौत हो गई. कई राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई हैं.