रविवार को IPL 2021 सीजन का पहला डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच खेले गए। पहले मैच में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ओएन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 38 रन से शिकस्त दी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया। दिल्ली की कमान ऋषभ पंत और पंजाब की कप्तानी लोकेश राहुल संभाल रहे हैं।
बेंगलुरु टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सीजन का पहला विकेट इसी मैच में लिया। इस दौरान उनकी पत्नी धनश्री को स्टैंड में भावुक होते देखा गया। उनकी आंखें नम हो गईं। सीजन का तीसरा मैच खेल रहे चहल ने 2 विकेट लिए। मैच देखते हुए धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया।
सीजन के पहले ही डबल हेडर में एक अजीब संयोग भी देखने को मिला। दोनों ही मैच में 16-16 छक्के लगे। दोनों ही मैच में विनर टीम ने विपक्षी टीम के मुकाबले कम सिक्स लगाए। पहले मैच में बेंगलुरु ने 7 और कोलकाता टीम ने 9 छक्के जड़े। जबकि दूसरे मुकाबले में पहले पंजाब टीम ने 10 छक्के लगाए, जबकि विजेता दिल्ली ने सिर्फ 6 छक्के जड़े।
बेंगलुरु के ग्लेन मैक्सवेल ने 49 बॉल पर 78 रन की पारी खेली। यह उनकी 8वीं फिफ्टी रही।
एबी डिविलियर्स ने 34 बॉल पर 76 रन बनाए। यह IPL में उनकी 39वीं फिफ्टी रही।
वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए फिटनेस टेस्ट में फेल हुए, लेकिन RCB के खिलाफ उन्होंने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए।
कोलकाता टीम को मैच जिताने की कोशिश में आंद्रे रसेल क्लीन बोल्ड हुए।
वरुण की बॉल पर राहुल त्रिपाठी ने विराट कोहली का शानदार कैच लपका।
दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए। लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच 122 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
राहुल रविवार को 29 साल के हो गए। इस मौके पर उन्होंने 51 बॉल पर 61 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल ने 36 बॉल पर 69 रन की पारी खेली।
ऋषभ पंत मैच में एक समय राहुल को टॉवेल देते हुए दिखे।
196 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत शानदार रही। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के बीच 33 बॉल पर 59 रन की पार्टनरशिप हुई।
शिखर धवन ने 49 बॉल पर 92 रन की पारी खेली। यह उनकी IPL में 43वीं फिफ्टी रही।
पृथ्वी शॉ ने 17 बॉल पर ताबड़तोड़ 32 रन बनाए।
धवन नर्वस-90 का शिकार हुए। जे रिचर्ड्सन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।