नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते 15 दिन के भीतर वायु सेना के एक अधिकारी की पत्नी और तीन रिश्तेदारों की मौत हो गई। उनकी मां और दो बच्चों का भी पॉजिटिव टेस्ट आया और उनका इलाज चल रहा है।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, भारतीय वायु सेना के अधीक्षक (रसद) अरुण गायकवाड़ की पत्नी वैशाली के पिता 15 जनवरी को मस्तिष्क स्ट्रोक से हो गई थी। उनकी स्मृति में धनोरी में अपने निवास में सुसराल वालों ने पूजा का आयोजन किया था लेकिन मैं वहां से जल्दी चला गया था। इनमें से किसी एक से सबको एक के बाद एक कोरोना का संक्रमण होता गया। धीरे-धीरे सबकी तबीयत बिगड़ती गई और फिर जब तक परिवार एक धक्के से सँभलता कि दूसरा धक्का आ जाता और देखते ही देखते सिर्फ 15 दिनों में पूरा परिवार तबाह हो गया।
अगले दिन, गायकवाड़ के साले रोहित जाधव (38) को बुखार हो गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जाधव की मां अलका (62) और बड़े भाई अतुल (42) ने भी कोविद के लक्षण विकसित किए और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 28 मार्च को, गायकवाड़ की पत्नी वैशाली, 42 साल को हृदय की बीमारी के साथ, सांस लेने की समस्या हुई।
गायकवाड़ ने कहा कि मैंने कई अस्पतालों को फोन किया लेकिन उनमें से किसी में भी ऑक्सीजन का बिस्तर उपलब्ध नहीं था। मेरे एक चचेरे भाई ने मुझे बताया कि भारती अस्पताल में कटराज में एक बिस्तर था। मैं अपनी पत्नी को 28 मार्च को दोपहर 1 बजे के करीब वहां ले गया। हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उसे वेंटिलेटर बेड की ज़रूरत थी क्योंकि उसके रक्त में ऑक्सीजन का स्तर 70 से 80 प्रतिशत के बीच था। उन्होंने मुझे कहा कि मैं उसे कहीं और ले जाऊं क्योंकि उनके पास वेंटिलेटर बेड खाली नहीं था।
गायकवाड ने रुँधे गले से कहा, "मुझे पत्नी के लिए आईसीयू बेड लेने के लिए काफी दौड़ना पड़ा। 30 मार्च को उसकी मौत हो गई। 3 अप्रैल को रोहित की मौत हो गई। मेरी सास ने 4 अप्रैल को दम तोड़ दिया और मेरे दूसरे साले अतुल का तीन दिन पहले निधन हो गया।"
उन्होंने कहा कि यह एक सपने की तरह है। एक तरफ जहाँ परिवार के बीमार सदस्यों के लिए दवाइयों और बिस्तर की व्यवस्था के लिए जूझ रहे थे, वहीं दूसरी तरफ उसी समय में परिवार के मृत सदस्य के अंतिम संस्कार की भी व्यवस्था कर रहे थे। गायकवाड ने कहा, "मैं लोगों से इस महामारी को हल्के में नहीं लेने की अपील करता हूँ। नियमों का पालन करें और अपना और अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखें।"