IPL 2021 सीजन का 9वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच काफी रोमांचक रहा। 151 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम ने 13 रन से मैच गंवा दिया। मैच में SRH के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने ऐसा छक्का जड़ा, जिसकी बॉल से बाउंड्री के पास रखे फ्रीज का कांच टूट गया।
इसी मैच में मुंबई के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने 105 मीटर का लंबा छक्का जड़ा, यह इस सीजन का सबसे लंबा छक्का है। पोलार्ड ने 16वें ओवर की पहली बॉल पर यह छक्का लगाया। ओवर मुजीब उर रहमान का था।
मुंबई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए। ओपनर क्विंटन डिकॉक और कप्तान रोहित शर्मा ने 39 बॉल पर 55 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
क्विंटन डिकॉक ने 39 बॉल पर सबसे ज्यादा 40 रन बनाए।
पोलार्ड ने आखिरी ओवर में 2 छक्के जड़े। यही जीत का अंतर भी रहे। टीम 13 रन से जीती।
विजय शंकर ने कीरोन पोलार्ड का आसान कैच छोड़ा था। यही हैदराबाद टीम को महंगा पड़ा। इस समय पोलार्ड 18 रन बनाकर खेल रहे थे।
हैदराबाद टीम के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 22 बॉल पर सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली।
बेयरस्टो क्रुणाल पंड्या की बॉल पर हिटविकेट आउट हुए। उनका पैर स्टंप पर लग गया था।
हैदराबाद के ओपनर डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 44 बॉल पर 67 रन की पार्टनरशिप की। कोरोना के बीच स्टेडियम में वर्चुअल फैंस मौजूद रहे।
हार्दिक पंड्या ने हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और अब्दुल समद को रनआउट किया।
ऑलराउंडर अब्दुल समद 7 रन बनाकर रनआउट हुए।
विजय शंकर 28 रन बनाकर आउट हुए। वे आखिरी ओवर में पवेलियन लौटे और उनके साथ ही टीम की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई थीं।
हैदराबाद का आखिरी विकेट खलील अहमद के रूप में गिरा। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें बोल्ड किया।
कैच के लिए डाइव लगाते कीरोन पोलार्ड। हालांकि, वे बॉल से काफी दूर थे।
मैच से पहले हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड कुछ इस अंदाज में नजर आए।
IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल भी मैच देखने पहुंचे।