लॉकडाउन में भी सरकारी दुकानों से मिलेगा राशन, भीड़ न हो इसलिए टोकन बांटेंगे दुकानदार

Posted By: Himmat Jaithwar
4/16/2021

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई जिलों में लॉकडाउन लगाया है. लॉकडाउन का पालन कराया जा सके, इसके लिए सरकार की तरफ से कई पाबंदियां भी लागू की गईं हैं. इसी बीच सरकार ने अप्रैल महीने में राशन भी वितरित करने का आदेश दिया है. ऐसे में राशन दुकानों पर लोगों की भीड़ न उमड़े, इसलिए सरकार की तरफ से दुकानदारों को टोकन बांटकर लोगों को निश्चित समय पर बुलाने के लिए कहा गया है. 

इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया इस महीने का खाद्यान्न जारी कर दिया गया है. राशन दुकानों पर भीड़ न हो, इसलिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. इसके लिए वार्ड, मोहल्ला या गांव के हिसाब से लोगों को टोकन जारी किया जाएगा. इस टोकन में दुकान पर आने का टाइम लिखा होगा. इससे दुकान पर भीड़ भी नहीं लगेगी और सबको राशन भी मिल जाएगा.

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दुकान पर ग्राहकों के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है. वहीं, जो ग्राहक ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें राशन नहीं दिया जाएगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में 12316 दुकानों के जरिए हर महीने खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा. 

आपको बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में लगभग सभी आय वर्ग के लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ा गया है.  प्रदेश में सभी आय वर्ग के लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जोड़ा है. जिसका लाभ ढाई करोड़ लोग उठा रहे हैं.



Log In Your Account