महाराष्ट्र में कोरोना कर्फ्यू के चलते बडे सितारों की फिल्में अटक गई हैं। इनमें शाहरुख खान की 'पठान', सलमान खान की 'टाईगर3', आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग्स’, 'गंगूबाई काठियावाड़ी', अक्षय कुमार की 'राम सेतु', 'रक्षाबंधन', रणवीर सिंह की करन जौहर वाली फिल्म और नुसरत भरुचा के वेब शो जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।
'पठान' और 'टाइगर 3' के निर्माताओं को घाटा नहीं
ट्रेड से जुड़े सूत्रों ने बताया, 'पठान' और 'टाइगर3' तो अभी तक बिना प्रभावित हुए यशराज स्टूडियो में शूट हो रही थीं। दोनों की अब तक 40 से 45 फीसदी तक शूटिंग हो चुकी है, लेकिन कोरोना कर्फ्यू के चलते दोनों की शूटिंग रोक दी गई है। दोनों बड़े बजट की फिल्में हैं। हालांकि, इन्हें रोकने से मेकर्स को नुकसान नहीं हुआ है। वह इसलिए कि दोनों फिल्में निर्माताओं की अपनी ही प्रॉपर्टी पर शूट हो रहीं थीं।"
अक्षय की रक्षाबंधन, प्रीतिश की वेब सीरीज भी रुकी
अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' अगले हफ्ते से शूट होने वाली थी। इसके लिए मुंबई के मीरा भायंदर इलाके में 'जीसीसी होटल एंड क्लब' को बुक किया जा रहा था। वह भी अधर में लटक चुका है। प्रीतीश नंदी 'फोर मोर शॉट्स' का तीसरा सीजन शूट कर रहे थे। उसे भी एहतियात के तौर पर रोक दिया गया है।
प्लानिंग के बीच रुकी नुसरत भरूचा की वेब सीरीज
लव रंजन के करीबियों ने बताया कि नुसरत भरुचा और सोहम शाह को लेकर एक वेब शो की शूटिंग प्लान हो रही थी। उसे कोरोना कर्फ्यू के चलते रोकना पड़ा है। संगीतगार ललित पंडित ने बताया, 'मेरी 'आई लव लोकतंत्र' के नाम से एक फिल्म शूट हो रही थी। उसमें ईशा कोप्पिकर, स्नेहा उलाल और नवोदित अमित मेहता मुख्य कलाकार हैं।'
कॉस्टयूम इंडस्ट्री का काम पूरी तरह ठप पड़ा
कॉस्ट्यूम डिजाइनर अरुण जे चौहान ने बताया, 'हमारी बिरादरी का काम तो बिल्कुल रुक ही गया है। वह इसलिए कि हम बगैर बाहर जाए कॉस्ट्यूम खरीद या तैयार कर ही नहीं सकते। कपड़े कलर नहीं करवा सकते। फिलहाल तो इम्तियाज अली का बैनर 'शी' का दूसरा सीजन शूट कर रहा था। मार्च में 15 से 16 दिनों की शूटिंग भी हो चुकी थी। वह रुक गई है।'
आलिया की 'डार्लिंग' के डायरेक्टर को कोरोना
करन जौहर के करीबियों ने कहा, 'आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' भी रुक गई है। वह इसलिए कि इनके डायरेक्टर को कोरोना हो गया था। साथ ही अब तो कोरोना कर्फ्यू ही लागू हो गया है। रणवीर के साथ आलिया की उस फिल्म पर भी मुंबई शेड्यूल पर संशय है, जिसे खुद करण जौहर डायरेक्ट करने वाले थे।'