दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना की निगेविट रिपोर्ट होगी जरूरी, जानें नए दिशा-निर्देश

Posted By: Himmat Jaithwar
4/12/2021

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए कई जिलों में लॉकडाउन लगाने के साथ ही कई पाबंदियां भी लागू कर दी गई हैं. इसी बीच प्रदेश सरकार ने रेलयात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है. जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ आने वाले सभी ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से की जाएगी. इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पूर्व 72 घंटे के भीतर कराए गए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट भी दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है.

नए दिशा-निर्देशों का पालन कराया जा सके, इस संबंध में सभी संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आदेश के मुताबिक जिन यात्रियों के पास निर्धारित समयावधि की कोरोना जांच की रिपोर्ट नहीं होंगी, उनकी जांच रेलवे स्टेशन पर की जाएगी. 

इस दौरान जिन यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाएगी. उन्हें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार संबंधित कोविड-19 केयर सेंटर या फिर अस्पताल में क्वॉरंटीन किया जाएगा. क्वॉरंटीन अवधि पूरा होने के बाद इन मरीजों की फिर से जांच की जाएगी और रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही घर भेजा जाएगा. 

प्रदेश में रविवार को कोरोना के कुल 10,521 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 82 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मौत का आंकड़ा 4 हजार 899 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये बुलेटिन के मुताबिक रायपुर जिले में कोरोना के 2,833, दुर्ग में 1,650, राजनांदगांव में 759, बिलासपुर में 624, महासमुंद में 345 मिले हैं. वहीं, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर  90,277 हो गई है. 


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक प्रदेश में 3 लाख 48 हजार 121 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. सूबे में कोरोना संक्रमण (coronavirus) की तेज रफ्तार की वजह से 16 जिलों में टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लगाया गया है. प्रदेश के 5 जिलों दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद में लॉकडाउन पहले ही लगाा दिया गया था. 



Log In Your Account