इंग्लैंड में प्रसिद्ध हिंदू मंदिर को बचा रहा ये विदेशी, वजह जानकर भावुक हो जाएंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
4/12/2021

नई दिल्लीः भारतीय कला और अध्यात्म की पहचान दुनियाभर में है. इसी पहचान की बानगी उस वक्त देखने को मिली, जब इंग्लैंड में स्थित एक हिंदू मंदिर को बचाने के लिए इटैलियन मूल का एक व्यक्ति आगे आया है. दरअसल इटैलियन मूल का यह व्यक्ति मंदिर की नक्काशी और अन्य कला का प्रशंसक है, यही वजह है कि जब इंग्लैंड में रहने वाली हिंदू कम्यूनिटी ने भी हार मान ली थी, तब इस इटैलियन मूल के व्यक्ति के प्रयासों से मंदिर अभी तक बचा हुआ है.

क्या है मामला
बता दें कि इंग्लैंड के कैंब्रिज इलाके में करीब 5000 हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं. यहां पर भारत भवन के नाम से एक हिंदू मंदिर है, जहां ये हिंदू समुदाय के लोग पूजा-अर्चना करते हैं. भारत भवन मंदिर जिस जगह पर बना है, वह 20 साल पहले काउंसिल द्वारा हिंदू समुदाय को उपहार के तौर पर दी गई. जिस पर भारतीय मूल के लोगों ने मंदिर का निर्माण किया था. अब रख-रखाव के अभाव में काउंसिल इस मंदिर को तोड़ना चाहती है. दरअसल जहां मंदिर स्थित है, उस बिल्डिंग को लेकर विवाद था, लेकिन हिंदू समुदाय कोर्ट में यह केस 2018 में हार गया. जिसके बाद हिंदू समुदाय को भारत भवन से अपना कब्जा छोड़ना पड़ा. इसके बाद से ही यह मंदिर रख-रखाव के अभाव से जूझ रहा है. 

कैंब्रिज में ही सैलून चलाने वाले इटली मूल के डी एंजिलिको को जब यह पता चला तो वह काफी निराश हुए. दरअसल डी एंजिलिको को दादा भी एक कलाकार और चर्च के पत्थरों पर नक्काशी किया करते थे. यही वजह रही कि जब डी एंजिलिको को पता चला कि भारत भवन मंदिर तबाह किया जा रहा है तो उन्हें उन कलाकारों के लिए दुख हुआ, जिन्होंने इस मंदिर के विभिन्न हिस्सों को बनाने में काफी मेहनत की थी. 

बता दें कि भारत भवन मंदिर का निर्माण राजस्थान से गए बलुआ पत्थरों से किया गया है. जिनकी नक्काशी भारतीय कलाकारों द्वारा की गई है. फिलहाल डी एंजिलिको इस मंदिर को बचाने के लिए फंड जुटा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एक पेज भी बनाया है. फिलहाल एंजिलिको को प्रयासों से अभी तक मंदिर बचा हुआ है, जिसे बीती 29 मार्च को ही गिराया जाना था. 



Log In Your Account