देशभर में आज से Tika Utsav शुरू, पीएम Narendra Modi ने की टीकाकरण की अपील

Posted By: Himmat Jaithwar
4/11/2021

नई दिल्ली: देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) को कंट्रोल करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोगों से 'टीका उत्सव' (Tika Utsav) में जोर-शोर से भाग लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए लोगों को कई लेवल पर काम करना होगा.

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा,'हम आज देश भर में 'टीका उत्सव' शुरू करने जा रहे हैं. मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे इन 4 चीजों का पालन करें. पहला, जिन लोगों को टीका लगाने में मदद की जरूरत है, उनकी सहायता करें. दूसरा, COVID उपचार में लोगों की मदद करें. तीसरा, मास्क पहनें और दूसरों को प्रेरित करें. चौथा, अगर किसी इलाके में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकलता है तो वहां पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) का निर्माण करने में मदद करें.' 

 

 

11 से 14 अप्रैल तक चलेगा उत्सव

बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में 11 से 14 अप्रैल तक देश में 'टीका उत्सव' (Tika Utsav) मनाने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि ऐसा करके हम महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा साहब अंबेडकर को सही ढंग से श्रद्धांजलि दे पाएंगे. साथ ही लोगों में वैक्सीनेशन की स्पीड भी तेज होगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि 45 वर्ष के ऊपर के सभी लोग अस्पतालों में जाकर कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं. 



Log In Your Account